पटना:चक्रवाती तूफान यास का असर राजधानी में देखने को मिल रहा है. यास के कारण लगातार बारिश से खुशरूपुर थाने की छत टूट गई. वहीं, दीवारों की स्थिति भी जर्जर हो गई है. जिसकी सूचना पर जायजा लेने पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह खुसरूपुर थाना पहुंचे. उनके साथ पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में चक्रवाती तूफान यास का असर, बागमती नदी उफनाई, पीपा पुल टूटा
थाने का निरिक्षण
निरिक्षण के दौरान डीएम ने थाने की भयावह स्थिति को देखते हुए तत्काल दूसरे जगह थाना शिफ्ट कराने का आदेश दिया. इसी क्रम में डीएम ने राजकीयकृत महादेव उच्च विद्यालय समेत सरकारी और प्राइवेट पांच जगहों का स्थल निरक्षण किया. वहीं, अंचलाधिकारी को थाने का अपना भवन बनाने के लिए जमीन मुहैया कराई.
थाने की स्थिति है खराब
वहीं, इसके साथ ही डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि थाने की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. इस कारण थाने का भवन बदलने के लिए रविवार को जगह का चयन कर रहे हैं. अगर सरकारी भवन नहीं मिला तो किराए पर भवन लेकर सात दिन के अंदर थाने को दूसरे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जायेगा.