बिहार

bihar

मनेर के हल्दी छपरा समेत 5 घाट हुए खतरनाक घोषित, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

By

Published : Nov 5, 2021, 8:12 PM IST

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर दानापुर अनुमंडल के नासरीगंज घाट, नारियल घाट, पीपा पुल घाट, एसडीओ घाट, शेरपुर और हल्दी छपरा समेत अन्य घाटों का निरीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर..

Patna DM inspects Ganga Ghats for Chhath Puja in Maner
Patna DM inspects Ganga Ghats for Chhath Puja in Maner

पटना:दिवाली के बाद अब छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखंड में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (DM Dr. Chandrashekhar Singh) ने कई घाटों का निरीक्षण (Inspection Of Ghats) किया. इस दौरान डीएम के साथ कई जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान जिलाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें -पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मेयर सीता साहू के साथ लिया घाटों का जायजा

बात दें कि जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर दानापुर अनुमंडल के नासरीगंज घाट, नारियल घाट, पीपा पुल घाट, एसडीओ घाट, शेरपुर और हल्दी छपरा समेत अन्य घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और मिशन मोड में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

देखें वीडियो

जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग की टीम को अंचलाधिकारी और पूजा समिति के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर हल्दी छपरा के पूरे घाट की वास्तविक स्थिति का पता लगाने तथा सुरक्षित/असुरक्षित भाग को चिन्हित करने का निर्देश दिया. ताकि असुरक्षित भाग को खतरनाक घोषित कर लाल कपड़ा और खतरनाक घाट का साइनेज लगाया जा सके और सुरक्षित घाट पर ही अर्घ्य देने की व्यवस्था की जा सके.

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने घाटों तक आने जाने वाले रास्तों को चौड़ा रखने, लेवलिंग करने, पानी छिड़कने और आवश्यकतानुसार बालू डालने का निर्देश दिया. ताकि पवित्रता के इस महान पर्व पर श्रद्धालु भक्तों के घाटों तक आने जाने वाले रास्ते को स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके. इसके अतिरिक्त रास्ते की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.

वहीं, वाहन से आनेजाने वाले व्रतियों और श्रद्धालु भक्तों के लिए घाटों के आसपास पार्किंग जोन बनाने, पैदल व्रतियों के घाट तक निर्बाध आवागमन हेतु ड्रॉप गेट लगाने और जरूरत के अनुसार बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. घाटों का समतलीकरण करने और घाट पर आने जाने वाले मार्ग को बाधित करने वाले अवांछित सामग्री को अलग करने को कहा है. प्रत्येक घाट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा घाट की स्थिति और वहां तक आने जाने वाले रास्ते के बारे में दी गई.

डीएम ने जल संसाधन विभाग की टीम को नदी के जलस्तर एवं जल के प्रवाह की लगातार निगरानी करने और प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. ताकि जल स्तर के अनुरूप घाट पर अन्य तैयारी कराई जा सके. वहीं, पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मनेर प्रखंड मुख्यालय में स्थानीय पदाधिकारियों के साथ छठ की तैयारियों को लेकर बैठक भी की.

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि छठ पूजा की तैयारी को लेकर मनेर प्रखंड के कई घाटों का निरीक्षण किया गया. जिसमें मनेर प्रखंड के हल्दी छपरा घाट जो पटना और भोजपुर सीमा पर लगता है. उसे खतरनाक घोषित किया गया है. सभी घाटों पर जिला प्रशासन के तरफ से छठ व्रतियों के लिए सुविधा दिया जाएगा. जिसकी तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पटना जिले के कुल 5 घाटों को चिन्हित किया गया है जो खतरनाक घाट है. उसमें मनेर प्रखंड के हल्दी छपरा घाट को भी खतरनाक घाट घोषित किया गया है. जिसके लिए सूचना भी जारी कर दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर जारी कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करना होगा.

यह भी पढ़ें -बेतिया: SDM ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details