पटना : लोकआस्था का महापर्व छठ (chhath puja 2022) की शुरुआज हो गई है. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी अपने आखिरी चरण में है. पावन पर्व छठ को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिकारियों का दल छठ घाट का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में पटना के जिलाधिकारी, एसएसपी, पटना के सिविल सर्जन, पटना के डीडीसी सहित नगर निगम के सभी अधिकारी घाटों पर पहुंचकर वहां की समस्या समझ रहे हैं और जो भी कमीं लग रही है उसे पूरा करने के निर्देश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गया में छठ घाटों का DM ने किया निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों को कहा- यह नहीं चलेगा, FIR कर दूंगा
निरीक्षण के लिए पहुंचे सभी अधिकारी:शुक्रवार को इसी कड़ी में जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों ने पटना के एलसीएटी घाट से पटना के सभी घाटो का फाइनल निरीक्षण किया. इस दौरान पटना के जिलाधिकारी ने बताया कि पहली बार पटना में छठ घाट पर 599 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. पटना जिलाधिकारी डॉ चद्रशेखर सिंह ने बताया कि लोग जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए छठ मनाएं. उनके सुरक्षा के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. सभी घाटों पर मेडिकल टीम डॉक्टर, नर्स एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.