पटना: डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह (dm chandrashekhar singh) ने पटना सिटी के कंगन घाट स्थित बिहार पर्यटन विकास निगम में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर ( Patna DM Inaugurated Covid Dedicated Hospital ) का उद्घाटन किया. इस सेंटर की क्षमता 200 बेड की है लेकिन अभी 80 बेड शुरू किया गया है. पटना शहरी क्षेत्र में 3 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर कार्यरत है, जिसकी क्षमता 345 बेड की है जिसमें अभी मात्र 5 व्यक्ति ही भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में कुरान का पाठ करके सीएम नीतीश के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए मांगी दुआएं
सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. पाटलिपुत्र अशोक होटल में 112 बेड और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 152 बेड का डेडिकेटेड कोविड सेंटर पूर्व से कार्यरत है. वर्तमान संक्रमण और बेड/ ऑक्सीजन के सीमित डिमांड को देखते हुए अब अधिक डेडिकेटेड सेंटर बढ़ाने की फिलहाल जरूरत नहीं है. वर्तमान व्यवस्था पर्याप्त बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःCovid-19 Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर में कैसे बचें, AIIMS के डॉक्टर ने बताया 4B फार्मूला
प्रशासन द्वारा पूरी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. दूसरी लहर के दौरान 1 दिन में सर्वाधिक 32500 एक्टिव केस थे लेकिन, तीसरी लहर में 1 दिन में सर्वाधिक एक्टिव केस की संख्या मात्र 14000 है. दूसरी लहर मे कोरोना टेस्टिंग के दौरान 1 दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5500 थी वहीं तीसरी लहर में 2000 से 2200 तक पॉजिटिव मरीज मिले हैं.