बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना DM ने ट्रैफिक कर्मियों को खुद से पहनाया फेस शिल्ड, SSP और ट्रैफिक SP भी रहे मौजूद

डीएम कुमार रवि ने बताया कि जब इस संक्रमण काल में पूरा देश अपने-अपने घरों में कैद है, तो हमारे ट्रैफिक कर्मी के ये जवान विकट परिस्थिति के दौरान भी मुस्तैदी के साथ चौक चौराहों पर खड़े होकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

पटना DM
पटना DM

By

Published : May 7, 2020, 3:57 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच भी पटन के विभिन्न चौक-चौराहे पर पटना पलिस लागातक अपनी ड्यूटी कर रही है. इसी क्रम में पटना के डीएम कुमार रवि ने हड़ताली गोलंबर पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों के साथ-साथ विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के बीच में 100 फेस शिल्ड का वितरण किया. डीएम ने पुलिस कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया.

'विकट परिस्थिति में ड्यूटी कर रहे जवान'
ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए डीएम कुमार रवि ने बताया कि जब इस संक्रमण काल में पूरा देश अपने-अपने घरों में कैद है, तो हमारे ट्रैफिक कर्मी के ये जवान विकट परिस्थिति के दौरान भी मुस्तैदी के साथ चौक चौराहों पर खड़े होकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इन ट्रैफिक कर्मियों को लोगों के संपर्क में आना पड़ता है. इसको देखते हुए पटना के विभिन्न चौक-चौराहे पर तैनात कर्मियों से मिलकर उनको फेस शिल्ड बांटा गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'ट्रैफिक कर्मियों को अपने हाथों से पहनाई फेस शिल्ड'
इस अभियान के दौरान डीएम के साथ पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश भी मौजूद रहे. मौके पर डीएम और एसएसपी ने राजधानी स्थित हड़ताली गोलंबर के पास ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक कर्मियों को खुद से फेस शिल्ड पहनाई.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को पटना में दो सहित पांच जिलों में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 542 हो गई है. राज्य में अब तक 27,738 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 188 है. जबकि पूरे राज्य में संक्रमण के कारण 4 की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details