बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भव्य होगा दुर्गा पूजा का आयोजन, DM ने कहा- कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा - Durga Puja Committees

राजधानी पटना में इस बार दुर्गा पूजा (Durga Puja) एक बार फिर से भव्य होगी. प्रशासन ने बिना किसी रोक के पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दे दी है. हालांकि पूजा समिति और श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

डीएम ऑन दुर्गा पूजा
डीएम ऑन दुर्गा पूजा

By

Published : Aug 31, 2021, 11:04 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण पिछले वर्ष भी पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी. अब इस बार संक्रमण में कमी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन (Patna District Administration) ने कुछ शर्तों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दे दी है. दुर्गा पूजा समितियों (Durga Puja Committees) को इसके लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. साथ ही कोरोनावायरस गाइडलाइन (coronavirus guideline) का पालन कराना भी सुनिश्चित कराना होगा.

ये भी पढ़ें: बिहार का ऐसा इकलौता मंदिर जहां 9 रूपों में विराजमान हैं मां दुर्गा, सभी मनोकामनाएं होती हैं पूरी

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (DM Dr. Chandrashekhar Singh) ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया श्रद्धालु इस वर्ष दुर्गा पूजा पंडालों में स्थापित होने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन कर पाएंगे. हालांकि जिन पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, वहां कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराना अनिवार्य होगा.

डीएम चंद्रशेखर का बयान

डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जन सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए पूजा समितियों को प्रभावी इंतजाम करने होंगे. पूजा पंडालों में बैठने वाले पूजा समिति के सदस्यों को वहां पर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराना होगा.

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा में बाजार रहा मंदा, पिछले साल की तुलना में सिर्फ 40 प्रतिशत हुआ व्यापार

पटना डीएम ने कहा कि इस वर्ष संक्रमण के स्तर में काफी गिरावट आई है. इसको लेकर पूजा समितियों पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है. हालांकि पूजा समितियों को कोविड मानकों के साथ पूजा पंडालों में प्रबंध करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

आपको बताएं कि पटना में दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े स्तर पर होता है. भव्य पंडाल और दिव्‍य मूर्तियों की स्‍थापना की जाती हैं. कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष का आयोजन फीका रहा था. कहीं भी दुर्गापूजा का भव्‍य आयोजन नहीं हो सका था. परंपरागत तरीके से पूजा-पाठ की अनुमति दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details