पटना में सीएम नीतीश कुमार की 29 जनवरी को समाधान यात्रा पटना:बिहार केसीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के समाधान यात्रा कार्यक्रम को लेकर पटना डीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ बिहटा के परेव गांव का निरिक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. आगामी 29 जनवरी को पटना जिले के बिहटा प्रखंड के परेव गांव में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के तहत कार्यक्रम को लेकर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ गांव का निरीक्षण किया. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए.
ये भी पढें-Samadhan Yatra: नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में बदलाव, 15 फरवरी तक की यात्रा का शेड्यूल जारी
डीएम ने समाधान यात्रा का लिया जायजा :निरीक्षण के दौरान सबसे पहले पटना डीएम परेव गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का जायजा लिया और कार्यक्रम को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद जीविका दीदियों से भी पटना डीएम ने मुलाकात की और कार्यक्रम को लेकर जीविका दीदियों को तमाम जानकारी दी. साथ ही परेव नगरी के पीतल फैक्ट्रियों का भी पटना डीएम, पटना डीडीसी, दानापुर एसडीएम ने निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. अंत में पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड निर्माण की भी जमीन चिन्हित करते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
'समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी रविवार 29 जनवरी को हवाई मार्ग के जरिए बिहटा के परेव गांव पहुंचेंगे. जहां गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा जीविका दीदियों से मुलाकात भी करेंगे साथ ही गांव के पीतल फैक्ट्री के कारीगरों से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बातचीत करेंगे. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर तमाम अधिकारियों के साथ जायजा लिया गया और बैठक की गई. गांव के पास हेलीपैड का निर्माण भी किया गया है. जिस पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा और कार्यक्रम के समापन के बाद सड़क मार्ग के जरिए सीएम नीतीश कुमार पटना वापस लौटेंगे.'- चंद्रशेखर सिंह, पटना डीेएम
बिहटा में सीएम की समाधान यात्रा :गौरतलब है कि कल यानी रविवार29 जनवरी को समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से परेव गांव आएंगे और सड़क मार्ग के जरिए पटना वापस लौटेंगे. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम को लेकर पटना डीएम और अन्य अधिकारी गांव में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक एवं निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान पटना जिलाधिकारी के साथ पटना उप विकास आयुक्त तन्मय सुल्तानिया, दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह, सिटी एसपी राजेश कुमार, एएसपी अभिनव धीमन के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद, अंचलाधिकारी कन्हैयालाल के अलावा तमाम स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे.