पटना: राजधानी पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह डेंगू की वजह से गंभीर रूप से संक्रमित हो गए हैं. वो पिछले चार दिनों से पटना के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में एडमिट है. जहां उनका इलाज चल रहा है. डीएम के प्लेटलेट्स में काफी कमी आ गई थी जिसके बाद एफेरेसिस मशीन से प्लेटलेट्स निकालकर उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ना पड़ा है. अस्पताल के चिकित्सीय सूत्रों की माने तो डीएम की हालत पहले से बेहतर है लेकिन कमजोरी काफी अधिक बनी हुई है.
पढ़ें-त्यौहारों के पहले दुरुस्त करें पटना की सड़कें, अधिकारियों को पटना डीएम का निर्देश
पटना में डेंगू संक्रमण: पटना में इन दिनों डेंगू के मामले काफी बढ़ रहे हैं और अब तक इस बरसाती सीजन में पटना में 96 डेंगू पीड़ित मरीज के आंकड़े रजिस्टर्ड हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्र भी बताते हैं की वास्तविक आंकड़ा इससे काफी अधिक हो सकता है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या 11 पहुंच गई है और शहर में कुल 30 अधिक लोग इसकी चपेट में हैं.