बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पटना के DM चंद्रशेखर हुए डेंगू से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती - डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह

पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह डेंगू से संक्रमित हो गए हैं. डीएम के प्लेटलेट्स में कमी होने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाया है. फिलहाल डीएम की हालत पहले से बेहतर नजर आ रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 11:39 AM IST

पटना: राजधानी पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह डेंगू की वजह से गंभीर रूप से संक्रमित हो गए हैं. वो पिछले चार दिनों से पटना के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में एडमिट है. जहां उनका इलाज चल रहा है. डीएम के प्लेटलेट्स में काफी कमी आ गई थी जिसके बाद एफेरेसिस मशीन से प्लेटलेट्स निकालकर उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ना पड़ा है. अस्पताल के चिकित्सीय सूत्रों की माने तो डीएम की हालत पहले से बेहतर है लेकिन कमजोरी काफी अधिक बनी हुई है.

पढ़ें-त्यौहारों के पहले दुरुस्त करें पटना की सड़कें, अधिकारियों को पटना डीएम का निर्देश

पटना में डेंगू संक्रमण: पटना में इन दिनों डेंगू के मामले काफी बढ़ रहे हैं और अब तक इस बरसाती सीजन में पटना में 96 डेंगू पीड़ित मरीज के आंकड़े रजिस्टर्ड हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्र भी बताते हैं की वास्तविक आंकड़ा इससे काफी अधिक हो सकता है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या 11 पहुंच गई है और शहर में कुल 30 अधिक लोग इसकी चपेट में हैं.

"अभी के समय सरकारी अस्पतालों में 11 मरीज का इलाज चल रहा है. शहर के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों को मिलाकर अभी के समय 30 से अधिक डेंगू के मरीज अस्पताल में एडमिट है जिनका किया जा रहा है."-जिला संक्रामक रोग पदाधिकारी

पटना में बढ़े डेंगू के मरीज: रविवार को पटना में छह लोग डेंगू से संक्रमित मिले हैं. वहीं प्राइवेट पैथोलॉजी की माने तो प्रतिदिन 100 से अधिक बुखार पीड़ितों की जांच में 10 से अधिक डेंगू संक्रमित लोग मिल रहे हैं. जिसमें बाजार समिति, कुम्हरार, एग्जीबिशन रोड, छज्जूबाग, पाटलिपुत्र आंचल जैसे इलाके शामिल है.

डेंगू पीड़ित छुपा रहे पहचान:वहीं पटना नगर निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि डेंगू पीड़ितों द्वारा अपनी पहचान छिपाए जाने के कारण संक्रमित इलाकों में फॉगिंग और लार्वा साइड का छिड़काव करने में दिक्कत हो रही है. बावजूद इसके जानकारी मिल रही है कि किसी इलाके में डेंगू के मरीज मिले हैं तो उन इलाकों में लार्वा साइड का छिड़काव कराया जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2023, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details