बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Corona Alert: कोरोना के बढ़ते मामलों से अलर्ट पर प्रशासन, DM का सिविल सर्जन को स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

देशभर में कोराना का कहर एक बार फिर मंडराने लगा है. लगातार कोविड के मामलों में इजाफा होता नजर आ रहा है. बिहार में कोराना के नए वैरिएंट XBB.1.16 के आने के साथ प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसे लेकर पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) ने जिला सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया है.

पटना में कोरोना का नया वैरीएंट
पटना में कोरोना का नया वैरीएंट

By

Published : Apr 5, 2023, 10:45 AM IST

पटना:बिहार में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट (New Variant of Corana in Bihar) आ चुका है. इसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिला सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 के मामलों को देखते हुए सतर्क रहें और सभी पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट और ऑक्सीजन से जुड़े तमाम उपकरण को क्रियाशील अवस्था में रखें. डीएम ने सिविल सर्जन को हेल्थ सिस्टम को पूरी तरह से दुरुस्त और एक्टिवेट रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सभी अस्पताल प्रबंधन और आईटीआई टेक्निशियन के पास संबंधित एजेंसी के मोबाइल नंबर अपने पास रखने को कहा है.

पढ़ें-Bihar Corona Update: कोरोना का नया वेरिएंट अधिक घातक नहीं, महीने भर कर सकता है परेशान


डीएम का सिविल सर्जन को निर्देश: पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वह और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और अस्पताल प्रबंधक से सुनिश्चित करा लें की पीएसए प्लांट सुचारू ढंग से चल रहा है. इसके लिए स्वयं जाकर अपनी उपस्थिति में पीएसए प्लांट्स को चलवा कर देख ले कि वह क्रियाशील अवस्था में है या नहीं. डीएम ने सिविल सर्जन को यह भी निर्देश दिया है कि वह जिले के अस्पतालों में यह सुनिश्चित करा ले कि मेडिकल गैस पाइपलाइन चालू अवस्था है में है या नहीं. इसके लिए उसे एक बार अपनी उपस्थिति में जाकर देख लें.

भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगाएं मास्क: जिला सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि मेडिकल ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन की सुरक्षा स्पष्ट रूप से अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी. इसके लिए अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड के सेवा प्रदाता एजेंसी को इस संबंध में निर्देशित कर दें और सुरक्षा करने को कहें. डीएम ने लोगों से कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.16 से डरने की आवश्यकता नहीं है लेकिन इसके प्रसार को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसके लिए सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है. हालांकि लोगों को भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में खासकर अस्पतालों में चेहरे पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए और हैंड हाइजीन और सैनिटाइजेशन पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.

"मेडिकल ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन की सुरक्षा स्पष्ट रूप से अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी. इसके लिए अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड के सेवा प्रदाता एजेंसी को इस संबंध में निर्देशित कर दें और सुरक्षा करने को कहें. लोगों को कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.16 से डरने की आवश्यकता नहीं है लेकिन इसके प्रसार को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है."-डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, डीएम, पटना

45 एक्टिव मामले: किसी को कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो नजदीकी जांच केंद्र पर जाकर जांच कराएं और रिपोर्ट आने तक खुद को आइसोलेट करके रखें. बता दें कि प्रदेश में अभी के समय कोरोना के 45 एक्टिव मामले हैं. इसमें सर्वाधिक एक्टिव मामले पटना जिले में है और यहां इनकी संख्या 32 है. बीते 24 घंटे में पटना में 5224 जांच किए गए हैं जिसमें 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पटना जिला प्रशासन की माने तो पटना जिले में विगत 10 दिनों में 29291 जांच किए गए हैं जिसमें 46 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और जिले में पॉजिटिविटी रेट 0.16% है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details