पटना: राजधानी पटना में बकरीद पर्व (Bakrid in Patna) को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां हो रहीं हैं. इस पर्व को लेकर जिला प्रशासन काफी सजगता के साथ काम कर रहा है. वहीं जिले के डीएम और एसएसपी बकरीद के अवसर पर विधि-व्यवस्था में किसी भी तरह से कमी नहीं हो, इसके लिए हर तरह से समीक्षा कर रहे हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने सूचना तंत्र को सुदृढ़ और सक्रिय रहने की सख्त हिदायत दी है. अधिकारियों ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-आज बकरीद, कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया जा रहा है पर्व
बकरीद पर्व को लेकर अधिकारियों ने की समीक्षा: राजधानी पटना में बीते दिनों हुए मामलों को देखते हुए अधिकारियों ने सजगतापूर्वक प्रशासन को रहने की सलाह दी है. पूरे पर्व के दौरान अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. वहीं जिले के डीएम चंद्रशेखर सिंह (Dm Chandrashekhar Singh) और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (SP Manavjeet singh Dhillon) ने कड़ी निगरानी रखने और किसी भी तरह के अफवाहों का तुरंत खंडन करने के लिए पदाधिकारियों को कहा गया है. जिससे किसी भी तरह से विधि-व्यवस्था में परेशानी न होने पाये.
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम ने की बैठक:दरअसल पटना जिला दण्डाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और पटना वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) त्योहार, 2022 के मौके पर विधि-व्यवस्था सुधारना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पदाधिकारी और आसूचना तंत्र को सुदृढ़ और सक्रिय रखने के निर्देश जारी किये हैं. वहीं जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में रमजान को लेकर आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. डीएम और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर तरीके से असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें, वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया.