बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बकरीद की तैयारी जोरों पर, पटना डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा - etv bharat bihar

राजधानी में मुस्लिम धर्मावलंबियों के पर्व बकरीद (Bakrid In Bihar) को लेकर पूरे शहर में जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रहीं हैं. वहीं जिले के डीएम चन्द्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो जायजा लेने के लिए शहरों में निकले. पढ़ें पूरी खबर...

बकरीद
बकरीद

By

Published : Jul 7, 2022, 9:08 AM IST

पटना: राजधानी पटना में बकरीद पर्व (Bakrid in Patna) को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां हो रहीं हैं. इस पर्व को लेकर जिला प्रशासन काफी सजगता के साथ काम कर रहा है. वहीं जिले के डीएम और एसएसपी बकरीद के अवसर पर विधि-व्यवस्था में किसी भी तरह से कमी नहीं हो, इसके लिए हर तरह से समीक्षा कर रहे हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने सूचना तंत्र को सुदृढ़ और सक्रिय रहने की सख्त हिदायत दी है. अधिकारियों ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-आज बकरीद, कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया जा रहा है पर्व

बकरीद पर्व को लेकर अधिकारियों ने की समीक्षा: राजधानी पटना में बीते दिनों हुए मामलों को देखते हुए अधिकारियों ने सजगतापूर्वक प्रशासन को रहने की सलाह दी है. पूरे पर्व के दौरान अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. वहीं जिले के डीएम चंद्रशेखर सिंह (Dm Chandrashekhar Singh) और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (SP Manavjeet singh Dhillon) ने कड़ी निगरानी रखने और किसी भी तरह के अफवाहों का तुरंत खंडन करने के लिए पदाधिकारियों को कहा गया है. जिससे किसी भी तरह से विधि-व्यवस्था में परेशानी न होने पाये.



समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम ने की बैठक:दरअसल पटना जिला दण्डाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और पटना वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) त्योहार, 2022 के मौके पर विधि-व्यवस्था सुधारना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पदाधिकारी और आसूचना तंत्र को सुदृढ़ और सक्रिय रखने के निर्देश जारी किये हैं. वहीं जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में रमजान को लेकर आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. डीएम और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर तरीके से असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें, वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया.


अधिकारियों ने की समीक्षा: पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सारे अनुमंडल में खुद जाकर तैयारियों की समीक्षा की. वहीं डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. सभी पदाधिकारी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे. वहीं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

साफ सफाई का दिया निर्देश:पटना डीएम ने गांधी मैदान में साफ-सफाई, पार्किंग, विधि-व्यवस्था, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्था ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. उसके साथ ही नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी गाँधी मैदान की ससमय और समुचित सफाई सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम, नूतन राजधानी अंचल, पटना गाँधी मैदान स्थित नमाज स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई, हाईमास्ट लाइट को ऊर्जान्वित कराना, आवारा पशुओं के गांधी मैदान में प्रवेश को रोकना सुनिश्चित करेंगे.




ये भी पढ़ें-देशभर में मनाई जा रही बकरीद, राष्ट्रपति समेत दिग्गजों ने दी बधाई

नगर आयुक्त ने करायी साफ सफाई: पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर (Municipal Commissioner Animesh Kumar Parashar) ने कहा कि बकरीद के अवसर पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की गई है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कर्मियों को भी लगाया जाएगा. बैठक के बाद डीएम और एसएसपी के साथ नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से गाँधी मैदान का निरीक्षण किया. उसके बाद सारी प्रशासनिक तैयारी और अन्य व्यवस्था को ससमय पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है. वहीं डीएम और एसएसपी ढ़िल्लों ने कहा कि बकरीद शांति और सौहार्द का त्योहार है. इससे लोगों में समन्वय और आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details