बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव का तीसरा चरण: विधि व्यवस्था को लेकर विक्रम में पटना DM और SSP ने की बैठक

बिहार में 8 अक्तूबर को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर रविवार को पटना के डीएम और एसएसपी ने बिक्रम पंचायत भवन में समीक्षा बैठक की.

पटना डीएम ने की बैठक
पटना डीएम ने की बैठक

By

Published : Oct 3, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:50 PM IST

पटना: राज्य में 8 अक्तूबर को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर रविवार को पटना डीएम और एसएसपी ने बिक्रम में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम चंद्रशेखर कुमार व एसएसपी उपेन्द्र कुमार सिन्हा के साथ बिक्रम नगर पंचायत कार्यालय के सेक्टर मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारियों, एसडीओ, बीडीओ , सीओ सहित अन्य चुनाव कर्मी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें :बिहार PHQ का निर्देश- 'मतदान के दौरान सभी SP और SSP करेंगे पेट्रोलिंग'

वहीं इस बैठक में बिक्रम और नौबतपुर में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर डीएम को सभी जानकारियां दी गई. इस दौरान पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने तमाम पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि खासकर चुनाव के दरमियान असामाजिक तत्व एवं हगांमा करने वाले लोगों पर खासकर नजर रखी जायेगी.

देखें वीडियो

वहीं पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि पंचायत में घूम कर ऐसे लोगों को पहचान करें जो अपराधिक छवि के हैं. जिससे चुनाव के दरमियान कोई घटना घट सके. वैसे सभी व्यक्तियों पर पुलिस नजर बनाए रखें. साथ ही पंचायत चुनाव के दौरान बाहर से भी लोग मंगाए जा सकते हैं. इस पर भी पुलिस अपनी नजर बनाए रखेगी.

वहीं, इस मौके पर पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि चुनाव और मतगणना के दौरान असामाजिक तत्व एवं हंगामा करने वालों पर खास नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि बिक्रम प्रखंड का मतगणना पालीगंज अनुमंडल के खिरीमोर में की जाएगी. जबकि नौबतपुर प्रखंड का मतगणना बिहटा प्रखंड के राघोपुर स्थित बाजार समिति में किया जाएगा.

बता दें कि बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पटना जिले के विक्रम एवं नौबतपुर प्रखंड में चुनाव 8 अक्टूबर होने को हैं. जहां विक्रम प्रखंड में कुल 16 पंचायत एवं नौबतपुर प्रखंड में कुल 19 पंचायत में चुनाव मतदान होने को हैं. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

यह भी पढें -पंचायत चुनाव: सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय तैयार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details