पटना :प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agarwal) ने पटना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी (Seema Tripathi), डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (Upendra Kumar Sharma), ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश (D Amarkesh), एसडीओ, डीएसपी और कई थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. जिसमें थानों में जब्त गाड़ियों को लेकर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- सड़कों पर अब सरपट दौड़ रही हैं बिहार परिवहन निगम की बसें, वित्तीय स्थिति में हुआ सुधार
पुलिस अधीक्षकों को टास्क
आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agarwal) ने सभी नगर पुलिस अधीक्षक को 100 जब्त वाहनों के केस का अध्ययन कर नियमानुसार रिलीज करवाने लक्ष्य दिया है. उन्होंने निर्देश दिया कि वर्ष 2020 में विभिन्न थानों में जब्त वाहनों की सूची बनाकर उनके सभी कागजातों की जांच एवं केस डायरी का अध्ययन कर नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी का मजाक: अकाल तख्त एक्सप्रेस से 245 बोतल शराब बरामद
अधिकारियों ने बताई समस्याएं
उन्होंने कहा कि जब्त गाड़ियों की वजह से थाना परिसर में गंदगी का अंबार दिखता है. लिहाजा जल्द से जल्द गाड़ियों को हटाया जाए. संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agarwal) के आदेश पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन जब्ती के अधिकतर मामलों में वाहन मालिक (vehicle owner) थाने में वाहन रिलीज करने के लिए दावा करने नहीं आते हैं. जबकि संगीन मामलों में जब्त वाहनों को तब तक नहीं छोड़ा जाता है जब तक न्यायालय का आदेश नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें- पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने की कई जिलों के DM, SSP, SP के साथ बैठक, दिए दिशा निर्देश
वाहन मालिकों से करें बात
पुलिस अधिकारियों कि शिकायतों पर संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agarwal)ने कहा कि सड़क दुर्घटना, चोरी, शराबबंदी, यातायात उल्लंघन, अवैध खनन, ओवरलोडिंग एवं अन्य अपराध के मामलों में काफी संख्या में जब्त वाहन रखे हुए हैं. बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा थानों में जब्त वाहन के वाहन मालिक का डिटेल्स प्राप्त कर थानों से वाहन न ले जाने के कारणों का पता लगाएं.