पटना:प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल जाकर कोरोना टीकाकरण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सेंटर पर हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाए जा रहे थे. यहां उन्होंने कोरोना का टीका लिया. टीका लेने के बाद आयुक्त ने कहा कि सुरक्षा ही बचाव है. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीका जरूरी है. टीका पूर्णतः सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें-डॉक्टरों की सलाह, कोरोना टीकाकरण को गति देने के लिए प्राइवेट सेक्टर को शामिल करे सरकार
निरीक्षण के दौरान एनजीआरएच के निदेशक ने प्रमंडलीय आयुक्त को बताया कि इस अस्पताल में प्रतिदिन 200 व्यक्ति को टीका दिया जा रहा है. टीका बिल्कुल सुरक्षित है और किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है. उन्होंने टीकाकरण के सफल और सुचारु संचालन के लिए अस्पताल में की गई व्यवस्था से आयुक्त को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कर्मी और टीका की पर्याप्त व्यवस्था है. प्रथम डोज लेने के 28 दिन बाद दूसरा डोज लेना है. अब तक यहां लगभग 1500 लोगों को टीका लगाया गया है.
निगम कर्मियों को अंचल कार्यालयों में लग रहा टीका
अपर नगर आयुक्त (सफाई) शीला ईरानी ने आयुक्त को बताया कि निगम कर्मियों को अंचल कार्यालयों में ही टीका लगाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है. डाटा और रजिस्ट्रेशन के आधार पर कर्मियों को टीका दिया जा रहा है. मौके पर मौजूद सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना जांच की प्रक्रिया भी नियमित रूप से जारी है. उन्होंने आयुक्त को अवगत कराया कि आरटीपीसीआर के प्रतिदिन 1000 और एंटीजन के प्रतिदिन 1500 जांच किए जा रहे हैं. हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए टीकाकरण निरंतर जारी है.