पटना:प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने जिलेवार संचालित कोरोना जांच कार्य की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने और टेस्टिंग कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. इस क्रम में आयुक्त ने कैमूर और रोहतास के डीएम को लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रतिदिन के जांच कार्यों की समीक्षा करने और आवश्यक सुधार लाते हुए प्रगति लाने का निर्देश दिया.
कीट की उपलब्धता की समीक्षा
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीएम को एंटीजन कीट की उपलब्धता/भंडारण की स्थिति की समीक्षा करने और आवश्यकतानुसार कीट की अधियाचना करने का निर्देश दिया. ताकि सभी जिलों में टेस्ट की प्रक्रिया निर्बाध गति से चालू रहे. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मामले की पहचान होने पर त्वरित रूप से उस क्षेत्र विशेष में कंटेनमेंट जोन बनाएं और लोगों के आवाजाही पर पूरी पाबंदी लगाएं.
हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी छोटे-छोटे गली, मोहल्ला के कंटेनमेंट जोन को मिलाकर आवश्यकतानुसार वृहद रूप में बफर जोन बनाने को कहा. साथ ही उस क्षेत्र विशेष में सेनेटाइजेशन और हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य मिशन मोड में करने और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता बहाल रखने का निर्देश दिया.
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीएम को अपने जिला में अवस्थित कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र का नाम, घरों की संख्या, व्यक्तियों की संख्या और कंटेनमेंट जोन के पॉजिटिव केस के बारे में अद्यतन स्पष्ट प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कंटेनमेंट जोन /बफर जोन में मानक संचालन प्रक्रिया का शत-प्रतिशत और प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
व्यवस्था की जांच करने का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने सभी डीएम को कंटेनमेंट जोन में कोरोना पॉजिटिव मामले और होम क्वॉरेंटाइन के बारे में जांच करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सक्रिय और तत्पर करने और रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया.साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की समुचित जांच करने का निर्देश दिया.