बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मार्च 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा नया समाहरणालय, प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने किया स्थल निरीक्षण

पटना में नए समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसे अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा. पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने गुरुवार को परिसर का स्थल निरीक्षण किया और कार्य प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ पटना जिलाधिकारी भी मौजूद रहे. आयुक्त ने अधिकारियों को समय से निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर..

नए समाहरणालय परिसर का स्थल निरीक्षण करते प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि
नए समाहरणालय परिसर का स्थल निरीक्षण करते प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि

By

Published : Jul 6, 2023, 6:43 PM IST

प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने नए समाहरणालय भवन परिसर का किया स्थल निरीक्षण

पटना:राजधानी पटना में नए समाहरणालय भवन बनाने का काम तेजी से चल रहा है. नए भवन का निर्माण गांधी मैदान के पास किया जा रहा है. नए भवन के उत्तर में गंगा नदी और दक्षिण में गांधी मैदान स्थित है. गुरुवार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त सह बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने नए समाहरणालय परिसर का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह भी साथ रहे. निरीक्षण के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि मार्च, 2024 तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CM Nitish Kumar ने पटना के नये समाहरणालय भवन परिसर के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी का दिया निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण: पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने नए समाहरणालय भवन परिसर का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति का जायजा लिया और पदाधिकारियों को समय से निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद आयुक्त ने एक महीना के बाद योजना के अनुसार पूर्ण रूप से तैयार एक सैंपल रूम का निरीक्षण करने की बात कही.

"निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. इस वित्तीय वर्ष के अंत तक नया समाहरणालय भवन तैयार हो जाएगा. एक छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय मौजूद रहेंगे. लोगों को जगह-जगह भटकने की समस्याएं नहीं होगी. जिलेवासियों के लिए वन-स्टॉप सॉल्युशन होगा. नया समाहरणालय भवन स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा. आधुनिक एवं प्रगतिशील बिहार की छवि प्रस्तुत करेगा. भवन का डिजायन भूकंप-रोधी बनाया गया है. समाहरणालय के बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा पांच फ्लोर में होगा. वहीं यह अत्याधुनिक भवन सोलर पैनल और रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली से लैस रहेगा."- कुमार रवि, पटना प्रमंडलीय आयुक्त

तेजी से चल रहा निर्माण कार्य: आयुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. कार्य एजेंसी है, उन्हें शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. इस साल तक स्ट्रक्चर का काम पूरा कर लिया जाए और उसके बाद चार से छह महीने में फिनिशिंग का काम पूरा किया जाएगा. इसमें समाहरणालय से संबंधित सभी ऑफिस रहेंगे. 50 से ज्यादा ऑफिस रहेंगे. इसमें मीटिंग हॉल भी रहेंगे. लोगों के आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. लिफ्ट भी लगाए जाएंगे. अत्याधुनिक सीसीटीवी और अन्य व्यवस्थाएं की जाएगी. इसमें मूल रूप से तीन भवनों में बना हुआ रहेगा. जिसमें एक भवन डिस्ट्रीक्ट बोर्ड का रहेगा. दूसरा एसडीओ के रूप में रहेगा और एक समाहरणालय के रूप में रहेगा. इन तीनों का बेसमेंट पार्किंग की भी सुविधा रहेगी. लोगों को सर्विसेज इस तरह से दी जाएगी कि उनको कोई दिक्कत नहीं होगी.

अगले वर्ष जिलेवासियों को मिलेगी सौगात: गौरतलब है कि इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग के निर्माण प्रमंडल-1 द्वारा किया जा रहा है. भू-खण्ड का क्षेत्रफल 43,454 वर्ग मीटर है. बिल्ट-अप एरिया 28,388 वर्ग मीटर है. नए समाहरणालय का निर्माण 18 मई, 2022 को शुरू किया गया था. एकरारनामा के मुताबिक काम को पूरा होने में 25 महीने का समय लगेगा. लेकिन इससे पहले ही जिलेवासियों को इसकी सौगात देने का लक्ष्य रखा गया है. इसका डिजायन विद्यमान एवं आधुनिक वास्तुशैली का सरलीकृत मेल है.

नए भवन में होंगे कई विभाग के कार्यालय: मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होगा. समाहरणालय में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा पांच फ्लोर होगा. सबसे ऊपरी तल पर जिला पदाधिकारी का प्रकोष्ठ रहेगा. केन्द्रीय समाहरणालय भवन के अतिरिक्त परिसर में दो और ब्लॉक-एसडीओ एवं डीडीसी ब्लॉक और डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफिस के साथ बहुउपयोगी भवन ब्लॉक रहेगा. एसडीओ एवं डीडीसी ब्लॉक में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा चार फ्लोर होगा. सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश रहेगा. परिसर में एक केन्द्रीय हरित पब्लिक प्लाजा भी होगा. अंडरग्राउण्ड और खुला पार्किंग भी रहेगा. पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश और हवा की सुविधा रहेगी.

परिसर में होंगी कई प्रकार की सुविधा: नया भवन वीआरवी प्रणाली आधारित केन्द्रीकृत एयर कंडिशनर से लैस रहेगा. कैन्टीन एवं बैंक की भी सुविधा रहेगी. नया समाहरणालय भवन परिसर में लगभग 205 ओपेन पार्किंग और लगभग 240 बेसमेन्ट पार्किंग की सुविधा रहेगी. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इस परिसर में उत्कृष्ट मापदण्डों का अनुपालन किया जाएगा. सीसीटीवी सर्विलैन्स, अत्याधुनिक अग्नि सुरक्षा तंत्र, प्रवेश-निकास कन्ट्रोल, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, भूकम्प रोधी संरचना और आपातकालीन स्थिति में व्यवस्थित निकासी की सुविधा से यह भवन लैस रहेगा.

नए परिसर में होंगे चार उद्यान: नए भवन में 200 से 225 की संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा. 200 लोगों के बैठने के लिए एक कॉन्फ्रेन्स रूम, 80 लोगों के लिए दूसरा कॉन्फ्रेन्स रूम और 40 लोगों के लिए एक अन्य कॉन्फ्रेन्स रूम रहेगा. सभी कॉन्फ्रेन्स रूम प्रोजेक्टर और ऑडियो-विजुअल प्रणाली से सुसज्जित रहेगा. परिसर में चार उद्यान रहेगा, जिसका कुल हरित क्षेत्र लगभग 3,484 वर्गमीटर होगा. मानदण्डों के अनुसार रेनवाटर हार्वेस्टिंग और ऊर्जा संरक्षण के लिए सोलर पैनल अधिष्ठापित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details