पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बिहार विधान परिषद के शिक्षक स्नातक निर्वाचन के संबंध में सभी कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ चुनाव कार्य के प्रगति की समीक्षा की. साथ ही निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया.
बैठक में आयुक्त पटना प्रमंडल ने सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ निर्वाचन आयोग के दिए गए दिशा-निर्देश के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष भय रहित और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया.
हैंडबुक का गहन अध्ययन
बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को आरओ हैंडबुक का गहन अध्ययन करने और आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत होकर उसके अनुरूप कार्य करने का दिशा-निर्देश दिया. मटेरियल बैलट बॉक्स, बैलट पेपर, पेपर सील को आयुक्त ने कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मत पेटिका मत पत्र से संबंधित कार्य अपनी देख-रेख में पूरी मुस्तैदी से करवाना सुनिश्चित करें.