बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2022: पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि (Patna Divisional Commissioner Kumar Ravi) ने मंगलवार को राजधानी के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर.

पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 25, 2022, 6:27 PM IST

पटना:पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने मंगलवार को छठ महापर्व 2022 (Chhath Puja 2022) की तैयारियों और व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया. सुबह साढे़ 6 बजे से उन्होंने दानापुर एसडीओ घाट से निरीक्षण करना शुरू किया और लगभग साढे़ तीन घंटे तक करीब 14 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वे गांधी घाट तक करीब 22 घाटों का पैदल भ्रमण किया और घाटों की वर्तमान भौतिक, घाट पर जल-स्तर का अवलोकन किया और तैयारियों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: छपरा में बनता है छठ में प्रयोग होने वाला आलता पत्र, लेकिन इस बात से परेशान हैं कारीगर

छठ घाटों का निरीक्षण: प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के साथ पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना राकेश राठी, पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, प्रमंडल-स्तरीय, जिला-स्तरीय पदाधिकारीगण और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. निरीक्षण के वक्त सभी घाटों पर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों का दल भी मौजूद था.

दानापुर से गांधी घाट तक निरीक्षण: प्रमंडलीय आयुक्त ने दानापुर एसडीओ घाट, नासरीगंज घाट, फक्कर महतो घाट, नारियल घाट, शिवा घाट, दीघा पाटीपुल घाट, मीनार घाट, बिन्दटोली घाट, जेपी सेतु पूर्वी, गेट नं. 93 घाट, गेट नं. 88 घाट, गेट नं. 83 घाट, बालूपर घाट, कुर्जी घाट पाटलिपुत्रा घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बांसघाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू घाट, गांधी घाट तक एक-एक कर सभी घाटों का निरीक्षण किया.

पाटीपुल घाट का निरीक्षण करते अधिकारी

गंगा के जलस्तर में हो रही कमी: निरीक्षण के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से कमी आ रही है. मंगलवार की सुबह 6 बजे 47.28 मीटर, कल सोमवार को संध्या 6 बजे 47.33 मीटर और सुबह में 6 बजे 47.42 मीटर जलस्तर था. औसतन प्रतिदिन 8 इंच अर्थात् 20 सेंटीमीटर पानी घट रहा है. अगले चार दिन में ढाई से तीन फीट पानी घटने की संभावना है. विगत वर्ष छठ पर्व के दिन 10 नवम्बर, 2021 को जलस्तर 45.45 मीटर था. इस वर्ष छठ पर्व के दिन यह 46.0 मीटर रहने का अनुमान है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा सारी तैयारी की जा रही है.

आयुक्त ने कहा कि छठ पूजा के प्रसंग में जेपी गंगापथ एक नई संरचना है. सारी तैयारी की जा रही है. डीजीएम, बीएसआरडीसीएल द्वारा जेपी गंगापथ से घाटों तक आने वाले रास्तों को सुचारू और सुगम किया जा रहा है. डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट और पार्किंग की सुविधा रहेगी. गंगा के जलस्तर में कमी एव और घाटों की भौतिक स्थिति को देखते हुए छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा तेजी से कार्य कराया जा रहा है.

छठ घाट का निरीक्षण.

105 घाटों पर सेक्टर पदाधिकारियों का 21 दल लगातार कैम्प किए हुए है. आज से बैरिकेडिंग प्रारंभ हो जाएगा. घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड अच्छी स्थिति में रहेगी. उत्कृष्ट साफ-सफाई एवं प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी. आयुक्त ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी. पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी.

वॉच टावर से रखी जाएगी नजर: आयुक्त ने कहा कि घाटों के पास और सम्पर्क पथ में समुचित संख्या में वॉच टावर रहेगा. घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन रहेगा. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा घाटों के आस-पास एवं सम्पर्क पथ में अवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित रखा जाएगा. सभी छठ घाटों पर विद्युत कर्मियों एवं तकनीशियनों की टीम तैनात रहेगी.

45 से ज्यादा ताबाल में छठ पूजा की व्यवस्था: प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि छठ महापर्व 2022 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें. छठव्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. लगभग 45 से ज्यादा तालाबों और इतनी ही संख्या में पार्क में भी छठव्रतियों के लिए प्रबंध किया गया है.

घरों के छत पर छठ पूजा की तैयारी: बड़ी संख्या में अपार्टमेंट के छत पर भी लोगों द्वारा छठ किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा टैंकर के माध्यम से घरों एवं कॉलोनियों में श्रद्धालुओं और छठव्रतियों के लिए गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा. आयुक्त ने नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात, आपदा प्रबंधन, विद्युत, भवन निर्माण, पीएचइडी सहित सभी संबद्ध पदाधिकारियों को आपस में समन्वय सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं ससमय संपन्न करने का निदेश दिया है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व 2022 के सफल आयोजन के लिए प्रशासन सजग, तत्पर और प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: पटना DM ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर दिए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details