बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने लोक शिकायत के 8 मामलों का किया निष्पादन

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने लोक शिकायत के 8 मामलों का निष्पादन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये.

Sanjay Kumar Agrawal
Sanjay Kumar Agrawal

By

Published : Jun 19, 2021, 11:08 PM IST

पटना:प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल (Divisional Commissioner Sanjay Kumar Agrawal) ने लोक शिकायत (Public Grievance) निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपीलीय मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. आज रोहतास और बक्सर जिले के प्रथम अपील के 8 परिवादों का निष्पादन किया गया है.

ये भी पढ़ें:पशुपति पारस ने भंग की LJP की सभी कमिटी, नई टीम में इन भरोसेमंदों को दी बड़ी जिम्मेदारी

पहला मामला
बक्सर जिले के परिवादी गौरी शंकर तिवारी ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत अपने प्रथम अपीलीय आवेदन में शिकायत दर्ज किया है. लगभग 10 लाख संकाय परिवार इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड /संकाय सृजन कंपनी में जमा किया था. लेकिन परिपक्वता पूर्ण होने के बाद भी उनके राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

कंपनी और एजेंट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
मामले की सुनवाई करते हुए आयुक्त ने वित्तीय कंपनी द्वारा धोखाधड़ी और अनियमितता करने के मामले को गंभीर बताया. उपभोक्ताओं को ठगने और धोखाधड़ी करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने कंपनी और एजेंट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और इस आशय के बारे में आरबीआई को अवगत कराने का निर्देश दिया.

ताकि वित्तीय कंपनियों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी को रोका जा सके. आयुक्त ने उप विकास आयुक्त बक्सर को इस मामले की जांच करने और अगली सुनवाई में रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया.

दूसरा मामला
बक्सर जिले के परिवादी भैरो राय ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपीलीय आवेदन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार उनके बचत खाता से बगैर जानकारी के बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा धोखाधड़ी करते हुए किसी गलत व्यक्ति को उनके खाता से संबंधित एटीएम कार्ड निर्गत कर उनके खाते से राशि की निकासी की गई है.

ये भी पढ़ें:कार्यकाल के 4 साल पूरे होने पर बोलीं मेयर सीता साहू- 'नगर निगम मेरा घर, पटना को बनाया हाईटेक'
मामले की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त ने उप विकास आयुक्त को इस मामले की जांच करने और अगली बैठक में रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया.

बैंक से अवैध निकासी
साथ ही गलत व्यक्ति को बैंक द्वारा गलत तरीके से निर्गत एटीएम कार्ड और राशि की अवैध निकासी के बारे में बैंक के उच्च स्तरीय अधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज करने और इस आशय के बारे में थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस आशय के बारे में आरबीआई को भी अवगत कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:दिल थाम के देखिए VIDEO, ट्रैक पर बाइक, बस 18 सेकेंड की दूरी पर दौड़ रही थी मौत

कई अधिकारी रहे मौजूद
सुनवाई में बक्सर और रोहतास के उप विकास आयुक्त, अग्रणी बैंक प्रबंधक, आयुक्त कार्यालय में उपनिदेशक खाद्य पटना प्रमंडल धीरेंद्र झा, प्रभारी उपनिदेशक जनसंपर्क प्रमोद कुमार, प्रभारी पदाधिकारी लोक शिकायत निवारण कोषांग अनुमेहा कुमारी आदि जुड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details