पटना: जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने राजधानी पटना में कमान संभालते ही पटनासिटी अनुमंडल और फतुहा ब्लॉक समेत कई कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले. जिलाधिकारी की आने की खबर मिलते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जहां कर्मचारी आनन-फानन में जैसे-तैसे कार्यालय पहुंचे.
पटना: जिलाधिकारी ने पटना सिटी और फतुहा ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण - Dont tolerate carelessness
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कमान संभालते ही पटनासिटी और फतुहां ब्लॉक में औचक निरीक्षण किया. ज्यादा संख्या में कर्मचारी नदारद रहे. समय पर आने वाले कर्मचारियों को सम्मान और नदारद कर्मचारियों का वेतन रोका.
डीएम का औचक निरीक्षण
'हमारा मकसद सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. जनता की समस्या का निराकरण ही हमारा मकसद है. इसमें जो कोताही बरतेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी'- चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने समय पर आने वाले कर्मचारियों को सम्मान किया और जो नदारद मिले उनका वेतन रोक दिया. वहीं, जिलाधिकारी ने आरटीपीएस कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्या भी सुनी. डीएम ने कहा कि जनता की समस्या का निराकरण करना हमसभी का दायित्व है इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.