पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर पटना जिला से लगने वाले 8 जिलों के सीमाओं को शनिवार की रात 12 बजे से सील कर दिया गया है. इसके साथ ही जिलों के सीमा पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे पटना जिला में साथ चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जिसमें से 33 सीमाओं के नजदीक है और 27 पटना शहर में बनाए गए हैं.
पटना: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयारियां तेज, सीमा को किया गया सील - bihar election 2020
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रशासन और पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. पटना की सीमा को सील कर दिया गया है जबकि चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
![पटना: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयारियां तेज, सीमा को किया गया सील डीएम कुमार रवि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12:21:56:1604213516-bh-pat-03-vis-sima-seal-pic-bh10018-01112020084410-0111f-1604200450-972.jpg)
जानकारी के मुताबिक नदी के रास्ते किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर भी पटना पुलिस की पैनी नजर है. दूसरे चरण के मतदान के दिन यानी कि 3 नवंबर को नदियों में पेट्रोलिंग के लिए एनडीआरएफ की 20 टीमों को लगाया जाएगा. इसके साथ ही 3 नवंबर को पटना जिला के गंगा नदी हो के सभी घाटों को बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए गए है.
नदी पर भी पहरा
बता दें कि इन घाटों पर किसी प्रकार के नामों के परिचालन पर उस दिन पूरी तरह से रोक रहेगा. सभी सीमाओं पर स्थानीय थाना के पुलिस के साथ-साथ पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है. मौके पर मौजूद पारा मिलिट्री के कोर्ट और स्थानीय थाने की पुलिस किसी भी अवांछित तत्व या गाड़ी को शहर में प्रवेश करने से रोकती नजर आ रही है.