पटना: कोरोना संक्रमण काल में पर्व-त्योहारों की रंगत फीकी पड़ गई है. इस बीच लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए पटना प्रशासन की ओर से आवश्यक नियम और शर्तों लागू की गई हैं. इस साल तमाम जरूरी निर्देशओं के बीच छठ पूजा होगी.
छठ सेलिब्रेशन को लेकर पटना जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही कई अहम फैसले भी लिए गए. बैठक में पटना के आयुक्त संजय अग्रवाल, पटना जिलाधकारी कुमार रवि और निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा कई पूजा समिति, वार्ड पार्षद और सैकड़ों लोग मौजूद रहे. बैठक में जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश की जानकारी संबंधित अधिकारियों और पूजा समिति के लोगों को भी दे दी गई.