बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा है जिला प्रशासन का हथौड़ा, लोगों को मिलेगी जाम से निजात - पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर

राजधानी को जाम और अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन और नगर निगम को अतिक्रमण के खिलाफ महाभियान चलाने का आदेश दिया है.

अतिक्रमण के खिलाफ महा-अभियान

By

Published : Aug 25, 2019, 4:49 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 6:32 PM IST

पटना: हाई कोर्ट के आदेश पर पटना के कई इलाकों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. यह कार्रवाई 8 दिन से चल रही है. ऐसे में विकास भवन से लेकर पुनाइचाक तक जिला प्रशासन का हथौड़ा चला. अतिक्रमित की हुई जमीन को जिला प्रशासन मुक्त करा रहा है. ताकि सड़क को चौड़ा किया जा सके और लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके.

जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया महाभियान

इको पार्क के पास की जाएगी पार्किंग
इको पार्क से सटे जमीन पर लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. जिला प्रशासन ने उन्हें ध्वस्त कर दिया है. जिला अधिकारी कुमार रवि ने बताया कि इस जगह पर इको पार्क का समीकरण का काम चल रहा है. पार्क में आने वाले लोगों को गाड़ी खड़ी करने में काफी दिक्कतें होती है इसलिए इस जगह पर गाड़ी के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.

जिला प्रशासन ने विधानसभा सुरक्षा गेट किया ध्वस्त

विधानसभा सुरक्षा गेट किया गया ध्वस्त
वहीं, पुराने समय से विकास भवन के पास विधानसभा की सुरक्षा के लिए बने गेट को जिला प्रशासन ने तोड़ दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि इस गेट को हटाने से यहां की सड़क चौड़ी होगी. लोगों को जो जाम की समस्या होती थी उससे उनको निजात मिलेगा.

प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और जिला अधिकारी कुमार रवि
Last Updated : Aug 25, 2019, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details