बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः सड़कों पर भरा नाले का गंदा पानी, लोगों का घर से बाहर निकलना भी दूभर - dirty water stored for two months

बिहार सरकार सभी को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का दावा कर रही है. वहीं राजधानी पटना से कुछ ही दूर पर सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को खासी दिक्कत हो रही है. लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी का ध्यान उस पर नहीं जा रहा.

सड़कों पर जमा पानी
सड़कों पर जमा पानी

By

Published : Dec 30, 2020, 2:28 PM IST

पटना:राजधानी से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी के लोग मूलभत सुविधाओं से वंचित हैं. बता दें कि दुल्हिन बाजार प्रखंड मुख्यालय जो सेल्होरी बेल्होरी पंचायत की आबादी काफी घनी है. उसी पंचायत के वार्ड नम्बर 12,13 में दो माह से नाली की पानी से जलजमाव होने के कारण लोगो को जीवन नरकीय हो गया है. यहां के रहने वाले लोगों को कहना है कि जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद भी कोई सुनवाई नही हुई.

जलजमाव से लोग परेशान
दुल्हिन बाजार प्रखंड के सेल्होरी बेल्होरी पंचायत के लोग आक्रोश में हैं. दरअसल यहां के वार्ड नं 12 और 13 में दो महीने से गंदा पानी जमा हुआ है. उसी गंदे पानी से होकर सैकड़ों लोग आते- जाते हैं. जिसके कारण लोगों मे आक्रोश व्याप्त है. यहां के लगों का कहना है कि उन्होंने सभी से गुहार लगाई लेकिन कोई भी झांकने नही आया. सरकार ने हर पंचायत को नाली गली पक्कीकरण व जल नल योजना के लिए पर्याप्त राशि मुहैया कराई है. इसके बाबजूद भी पंचायत के वार्डो में नाली निर्माण नही होने के कारण लोगो को गन्दी पानी के साथ जिंदगी गुजारनी पड़ रही है. जिससे मजबूर होकर लोग चंदा लगाकर नाली ठीक कराने का प्लान कर रहे हैं. वहीं सरकार की नाली गली योजना को हवा-हवाई और कागजी बता रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

इस मोहल्ले में बाजार की घनी आवादी रहती है .जिस रास्ते पर दो माह से नाली का पानी जमा है. लेकिन वार्ड पार्षद ,पंचायत के मुखिया , प्रखंड अधिकारी सहित कोई भी बीत सुनने को तैयार नहीं है. हम लोग मुखिया ,बीडीओ और सीओ कार्यालय का चक्कर लगा कर हार थक गये. इसके बाद हम लोग महले में नाली सफाई व नाली की जमा पानी की निकासी कार्य के लिए आपस मे चंदा इक्कठा कर रहे हैं .सरकार की सरकार की नाली निर्माण योजना केवल कागजी योजना है. धरातल पर कुछ भी नही दिख रही है.

सरताज आलम, स्थानीय

सेल्होरी बेल्होरी पंचायत के वार्ड नम्बर 12,13 में नलजल की पाइप लीकेज और नाली की पानी की जमाव होने की शिकायत मिली है.तत्काल पंचायत मुखिया व पंचायत सचिव सहित जूनियर इंजीनियर को फोन कर तत्काल जमा पानी की निकासी करने का निर्देश दिया गया है.जल्द से जल्द लोगों को पानी जमाव राहत मिलेगी.

संजय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details