बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाथों में जाम... दोस्तों के साथ चीयर्स कर रहा था डिप्टी मेयर का बेटा, पटना पुलिस ने धर दबोचा

पटना के डिप्टी मेयर के बेटे को उसके दोस्तों के साथ शराब की पार्टी करते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जब उसने पुलिस को देखा तो डिप्टी मेयर का बेटा होने की पहचान देते हुए गालियां देने लगा. जानें पूरा मामला...

डिप्टी मेयर का बेटा गिरफ्तार
डिप्टी मेयर का बेटा गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2021, 2:07 PM IST

पटनाःशराबबंदी वाले बिहार में शराब के मामले मिलना कोई नई बात नहीं रह गई है. आए दिन शराब पार्टी (Liquor Party) और जाम छलकाने के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. राजधानी पटना की डिप्टी मेयर रजनी देवी (Rajni Devi) के बेटे सहित उसके दोस्तों को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- Viral Video: अस्पताल को बना दिया 'मयखाना', जमकर चली शराब और कबाब पार्टी

थानाध्‍यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्‍त सूचना के आधार पर पुलिस कुर्जी मोड़ के पास बांध के पीछे स्थित एक मकान में छापेमारी की. पुलिस ने योजना बनाकर मकान की घेराबंदी घर में प्रवेश किया. घर में घुसने के बाद पुलिसकर्मियों ने मेयर के बेटे सहित अन्य लड़कों को दबोच लिया. पुलिस ने घर के अंदर से शराब की तीन खाली बोतलें, गिलास और खाने का सामान बरामद किया है. ब्रेथ एनालाइजर जांच से शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि हुई है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब लड़कों ने पुलिस को देखा तो उनमें से एक ने पुलिसकर्मयिों को गाली-गलौज करने लगा. पूछने पर उसने बताया कि वह डिप्‍टी मेयर रजनी देवी और गोरख राय का बेटा आशीष है. बताया जाता है कि गिरफ्तार आशीष के सभी दोस्त भी काफी रसूखदार हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-सुशासन की शराबबंदीः भाजपा जिलाध्यक्ष ने की दारू पार्टी, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details