बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Navaratri 2023 : दशहरा को लेकर पटना लाइटों से दुल्हन की तरह सजकर तैयार, कल खुलेंगे पट - Navaratri 2023

सप्तमी को महाकालरात्रि पूजा के लिए पूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे. पूजा पंडालों की जगमग करती लाइटें और सजावट लोगों का मन मोह रही हैं. छपरा में आज से ही पट खुलने का उत्सव शुरू हो गया है.

लाइटों से सजा पटना
लाइटों से सजा पटना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 10:44 PM IST

दशहरा में दुल्हन की तरह सजा पटना

पटना/छपरा : दुर्गा पूजा को लेकर सभी श्रद्धालु माता के भक्ति भाव में डूबे हुए हैं. राजधानी पटना भी पूरे तरीके से भक्ति मय हो गया है. राजधानी में जगह-जगह पर पूजा समिति की तरफ से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार है.

जगमग करते पूजा पंडाल: डाक बंगला चौराहा, बोरिंग रोड, अटल पथ, इनकम टैक्स गांधी मैदान, ठाकुरबारी रोड, नाला रोड सभी जगह रंग बिरंगी लाइट लगाई गई हैं. ऐसा लग रहा है जैसे आज दीपावली है. कल शनिवार सप्तमी के दिन माता का पट खुलेगा. इसके बाद भक्त पूजा पंडाल में पहुंचकर माता रानी का पूजा अर्चना करेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

पटना के पूजा पंडालों में रखे गए कलश
कल खुलेगा पट : पटनावासी शाम से ही सड़क पर निकलने लगे हैं. पूजा पंडाल घूम रहे हैं. वहीं लाइटों के द्वारा अलग-अलग कलाकृतियां बनाई गई है. उसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. डाक बंगला चौराहा और बोरिंग रोड चौराहे पर कल माता का पट सुबह 11:00 बजे पूजा पाठ करके खोल दिया जाएगा. डाक बंगला चौराहा और बोरिंग रोड चौराहा पर सप्तमी से लेकर नवमी तक भक्तों की भीड़ सबसे ज्यादा पहुंचती है. कल से लोग अपने सगे संबंधी परिवार वालों के साथ घूमने निकलेंगे. पूजा समिति की तरफ से सभी पंडाल के पास में प्रसाद वितरण के लिए टीम लगाया गया है.छपरा में आज ही खुल गए पट : वहीं, छपरा में आज नवरात्रि के षष्ठी तिथि के अवसर पर छपरा के प्रसिद्ध कालीबाड़ी में माता का पट खुल गया है. इस अवसर पर बांग्ला रीति रिवाज के अनुसार माता की पूजा की गई. उसके बाद माता का पट खोल दिया गया. गौरतलब है कि छपरा कालीबाड़ी में 1922 ई से लगातार माता की पूजा होती चली आ रही है. इस वर्ष 101 वर्ष हो चुके हैं. बंगाली समाज के द्वारा इसे काफी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.
लाइटों से सजा पटना



कालीबाड़ी पूजा की धूम : छपरा का ऐतिहासिक कालीबाड़ी में पूजा उत्सव के अवसर पर आकर्षक सजावट की गई है. बंगाल से आए ढाकी के कलाकारों के द्वारा मनोरम आरती का कार्यक्रम भी हुआ. माता की पूजा में विशेष रूप से बनारस से आए पुरोहितों के द्वारा प्राण दान की पूजा की जाएगी. यह आज का विशेष कार्यक्रम होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details