बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पटना CS ने दी बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह - पूरे देश में कोरोना वायरस

पटना के सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने सरकार को लॉक डाउन बढ़ाने की सलाह दी है. उन्होंने सरकार को सलाह देते हुए कहा है कि लॉक डाउन समाप्त होते हैं. बड़ी संख्या में लोगों का बिहार से बाहर आना-जाना शुरू हो जाएगा. जिसके बाद हालात संभालना मुश्कल हो जाएगा.

लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह
लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह

By

Published : Apr 11, 2020, 3:15 PM IST

पटना:पूरे देश में कोरोना वायरस के खतरे को लेकर लॉक डाउन किया गया है. 21 दिनों के लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. कई राज्यों के सीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी है. जबकि, कई राज्यों ने लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. बिहार में भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग होने लगी है. पटना के सिविल सर्जन ने भी सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी है.

'हालात संभालना होगा मुश्किल'
सीवान में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद पटना के सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने सरकार को लॉक डाउन बढ़ाने की सलाह दी है. पटना के सिविल सर्जन राज किशोर चौधरी का कहना है लॉक डाउन समाप्त होते हैं बड़ी संख्या में लोगों का बिहार से बाहर आना-जाना शुरू हो जाएगा. बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग बिहार लौटेंगे इसके कारण परेशानी हो सकती है. सिविल सर्जन का कहना है कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हमलोगों के पास बंदी के अलावा कोई चारा नहीं हैं. इसलिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कोई दूसरा विकल्प नहीं'
लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के फैसले पर पीएम मोदी एक-दो दिन में फैसला ले सकते हैं. जबकि, कई राज्यों ने लॉकडाउन को अपने प्रदेशों में 30 अप्रैल तक बढ़ा भी दिया है. बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोरोना वायरस पर सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि लॉकडाउन का एक साथ खत्म होना मुश्किल दिख रहा है. भारत सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च को देशभर में 21 दिनों की लॉकडाउन लागू किया था. ये 14 अप्रैल को समाप्त हो रहै है. वहीं, देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. पीएम ने देश के हालातों को सामाजिक आपातकाल बताया है. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता देश के व्यक्ति की जान बचाना है. ऐसे हालात में बिहार के कई वरीय डॉक्टरों ने भी राज्य सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details