पटना:अपराधकरने के इरादे से रेलवे यार्ड हार्डिंग पार्क क्षेत्र में छुपे विक्की पासवान को गिरफ्तार किया गया है. अपराधी के छुपे होने की सूचना पर आरपीएफ की टीम ने ये कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें-बांका धर्मकांटा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन देसी कट्टा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार
एक अपराधी गिरफ्तार
अपराधी विक्की पासवान की उम्र 23 वर्ष है. पिता मोहनलाल निवासी यारपुर थाना गर्दनीबाग जिला पटना का वह बताया जा रहा है. पटना जंक्शन आरपीएफ द्वारा पूर्व कांड संख्या 03/21 अन्तर्गत धारा 3 रेल संपत्ति (अवैध कब्जा)अधिनियम में वांछित इस फरार आरोपी को पकड़ा गया है.
भेजा गया जेल
गिरफ्तार व्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट लाया गया और कानूनी औपचारिकताओं के पालन के बाद जेआरएम पटना के माननीय न्यायालय को अग्रेषित किया गया है. जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.