पटना:पटना हाईकोर्ट ने मगध विश्वविद्यालय (former Vice Chancellor of Magadh University) के पूर्व वाइस चांसलर (वीसी) डॉ राजेन्द्र प्रसाद की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है. जस्टिस आशुतोष कुमार ने इस अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य निगरानी विभाग से जवाब तलब किया है. इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट को तीन सप्ताह के भीतर सुनवाई करने का आग्रह किया था. साथ ही पूर्व वीसी की गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगा दिया था.
पढ़ें- बिहार विद्यापीठ प्रबंध समिति से पटना हाईकोर्ट नाराज, कहा- क्यों न प्रबंधन का जिम्मा सरकार को दे दें
याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी पर रोक:याचिकाकर्ता के अधिवक्ता डाक्टर रणजीत कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने राजेन्द्र प्रसाद द्वारा पटना हाईकोर्ट में दायर अग्रिम जमानत व कार्यवाही को रद्द करने के लिए दायर अर्जियों पर सुनवाई की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस बीच याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी पर रोक रहेगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को निष्पादित कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश को पारित किया था.