पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है. सरकार के द्वारा लागू प्रतिबंध और पाबंदियों का असर देखने को मिल रहा है. पटना जो कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ था, वहीं अब यह आंकड़ा घटने लगा है. मंगलवार को पटना में 279 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं.
इसे भी पढ़ें-आखिर किसकी लापरवाही?.. डॉक्टर ने कहा- कहीं और ले जाइये, परिजनों के अड़े रहने से बुजुर्ग की कोरोना से गई जान
राजधानी में मंगलवार को कोरोना 492 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनमें 34 मामले फॉलोअप के हैं. जबकि, 179 मामले प्रदेश के अन्य जिलों के हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत है. रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है. यही कारण है कि कुल सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. प्रदेश में अभी 14832 एक्टिव मरीज हैं.
बताते चलें कि बिहार प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमण के मामले में देश में 21वें नंबर पर है. एक्सपर्ट डॉ ऋषि कांत सिंह (Expert Warned About corna infection) ने बताया कि संक्रमण के मामले कम मिल रहे हैं लेकिन बेफिक्र रहने की स्थिति अभी नहीं आई है. लोग सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन जरुर करें.