पटना: कोरोनावायरस महामारी के कारण देशभर के सभी कारोबार पर काफी गहरा असर पड़ा है. जिसका प्रभाव अब भी जारी है. बात करें अगर कंप्यूटर बाजार की तो वहां अब भी काफी बुरी स्थिति है. हालांकि लॉकडाउन में ऑनलाइन चीजों को काफी बढ़ावा दिया गया था. लेकिन बावजूद उसके कंप्यूटर बाजार के कारोबारी परेशान हैं. उन्हें उम्मीद थी की इस दिवाली उनके घर को रौशन करेगी. लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लगी.
दाम पूछ वापस चले जाते हैं ग्राहक
पटना के एक कंप्यूटर दुकान के मालिक मौज़म ने बताया कि बाजार की स्थिति अभी काफी दयनीय है. लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में डिमांड काफी अधिक थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण सप्लाई लाइन पुरी तरह से ठप पर गया था. जिसके कारण नहीं सेलिंग नहीं हो पाई. अब सप्लाई पूरा भरा हुआ है तो खरीदार नहीं आ रहे. मौजम ने बताया कि लोग दुकान तो आ रहे हैं. लेकिन लैपटॉप का दाम पुछ कर वापिस चले जाते हैं.
धनतेरस के मौके पर पटना के कंप्यूटर मार्केट में नहीं दिखी रौनक
धनतेरस के मौके पर भी पटना के कंप्यूटर बाजार में रौनक देखने को नहीं मिली. दुकानदारों को उम्मीद थी कि धनतेरस पर लोग जम कर खरीदारी करेंगे. लेकिन उनके हाथ कुछ खास नहीं आया.
फीकी रही दिवाली
वहीं कुछ दुकानदारों ने बताया कि थोड़ी बहुत बिक्री हो रही है. स्थिति पहले से थोड़ी ठीक है. शुरुआती दिनों में तो कुछ भी बिक्री नहीं हो रही थी. अभी के समय में दो-चार लैपटॉप और कंप्यूटर बिक जा रहे हैं. हमें काफी उम्मीद थी कि दिवाली में बाजार में तेजी आएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब इस साल तो उम्मीद नहीं है. अगले ही साल कुछ बेहतर होने की उम्मीद है. वहीं बाजार में घूम रहे ग्राहकों ने बताया कि लैपटॉप खरीदने निकले हैं. अगर बजट में रहा तो खरीदेंगे.