बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारी में जुटा प्रमंडलीय आयुक्त, किया विधानसभा का भ्रमण - प्रमंडलीय आयुक्त किया विधानसभा का भ्रमण

राज्यसभा उपचुनाव 2020 की प्रशासनिक तैयारी के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने बिहार विधानसभा का भ्रमण किया. इस दौरान बिहार विधानसभा के सचिव राजकुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.

Divisional Commissioner visited the assembly
Divisional Commissioner visited the assembly

By

Published : Nov 25, 2020, 3:46 AM IST

पटना:प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने राज्यसभा उपचुनाव 2020 की प्रशासनिक तैयारी हेतु बिहार विधानसभा का भ्रमण किया. इस दौरान बिहार विधानसभा के सचिव राजकुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए.

बैठक में राज्यसभा उपचुनाव से संबंधित सभी पहलू पर बिंदुवार विमर्श किया गया और संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. इस क्रम में नामांकन की प्रक्रिया, संवीक्षा कार्य, मतदान की प्रक्रिया, मतगणना कार्य सहित संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया. विदित हो कि राज्यसभा के लिए 14 दिसंबर को उपचुनाव होना है और उसी दिन मतगणना का कार्य निर्धारित है. इसके लिए प्रेस नोट निर्गत हो चुके हैं.

प्रमंडलीय आयुक्त किया विधानसभा का भ्रमण

निर्वाची पदाधिकारी को किया गया नामित
बता दें कि राज्यसभा के खाली हुए स्थान पर होने वाले उप निर्वाचन 2020 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल को निर्वाची पदाधिकारी और भूदेव राय निदेशक बिहार विधान सभा को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामित किया है. इसके साथ ही दो अन्य पदाधिकारी को भी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में राज्यसभा उपचुनाव 2020 नामित किया है. वहीं, इस प्रकार 3 अधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details