पटना:देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा है. जिसके चलते स्कूल, कॉलेज सभी तरह के संस्थान बंद हैं, और सभी लोग अपने-ृअपने घरों में कैद हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी स्कूलों को ऑनलाइन एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कराने का निर्देश दिया है.
पटना कमिश्नर ने सभी प्राइवेट स्कूलों को दिए ये निर्देश - lockdown
संजया अग्रवाल ने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान कविता लेखन, लेख, क्विज, अनुभव लेखन के लिए अध्यापक बच्चों को प्रोत्साहित करें. साथ ही पेंटिंग, ड्रॉइंग, आर्ट एंड क्राफ्ट संबंधित होमवर्क दें. ताकि बच्चों का रचनात्मक विकास हो.
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन का यह समय बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों तीनों के गोल्डेन अपॉर्चुनिटी है. स्टूडेंट्स ई-क्लासेस, प्रोजेक्ट्स, फन, गेम्स के माध्यम से अपने आप को और बेहतर बनाएं. उन्होंने कहा कि अध्यापकों के लिए खुद को अपग्रेड करने का भी यह सनुहरा मौका है.
एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को करें प्रोत्साहित
प्रमंडलीय आयुक्त ने कुछ विद्यालयों की सराहना की. जो छात्रों को ऑनलाइन और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार गाइड कर रहे हैं. साथ ही वीडियो एवं स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवाकर छात्रों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त ने अनुरोध किया है कि केवल किताबी पढ़ाई पर फोकस ना करें. एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को भी प्रोत्साहित करें. ताकि इस लॉक डाउन की अवधि में बच्चे क्रिएटिव राइटिंग क्रिएटिव वर्क और घर के कार्यों में अपने पेरेंट्स की मदद करें.