पटना:बिहार में अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जिन लोगों ने कोरोना टीका का एक भी डोज नहीं लिया है. सरकार इन्हें वैक्सीनेशन के लिए तरह-तरह के प्रयासों के जरिए जागरूक करने का काम कर रही है, लेकिन इसी बीच कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने निर्धारित डोज से कई डोज अधिक टीका ले लिया है. बिहार के मधेपुरा के शख्स ब्रह्मदेव मंडल (Madhepura Covid Vaccines 11 Dose) की हमने कहानी हाल ही में देखी है कि उन्होंने 11 बार कोरोना वैक्सीन लिया है और मामला प्रकाश में आने पर किसी अपराधी की तरह पुलिस उन्हें ढूंढते नजर आई.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6325 नए मरीज, 4 की मौत, मरने वालों को थी अन्य बीमारियां
इसी बीच रविवार को प्रदेश की कुछ मीडिया में पटना जिला सिविल सर्जन के द्वारा कोरोना टीका के 5 डोज लेने की खबर सामने आई, जिसमें जानकारी थी कि सिविल सर्जन ने दो बार अपने पैन कार्ड AKFPS8XXXX का इस्तेमाल कर कोरोना वैक्सीन की कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लिया है. इसके बाद उन्हें बेनिफिशयरी रेफरेंस आईडी 5097711525964 से प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया और प्रमाण पत्र आईडी 87555958611 में वैक्सीनेशन का स्थान गर्दनीबाग हॉस्पिटल और वैक्सीनेटर का नाम सुषमा कुमारी दर्ज है. पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सिविल सर्जन ने 28 जनवरी और 17 जून को टीका लिया है.
इसके अलावा आधार कार्ड द्वारा सिविल सर्जन ने 6 फरवरी 2021 को टीका का पहला डोज लगवाया है. आधार नंबर XXXXXXXX6126 से सिविल सर्जन ने 6 फरवरी 2021 को पहला डोज, 12 मार्च 2021 को दूसरा डोज और 13 जनवरी 2022 को प्रिकॉशनरी डोज भी ली है. गौरतलब है कि हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार की जो गाइडलाइन है, उसे पालन करने का निर्देश है. वैक्सीनेशन के लिए व्यक्ति एक आईडी का इस्तेमाल कर सकता है और अलग-अलग आईडी का इस्तेमाल करना गाइडलाइन का उल्लंघन है.