बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीस हजारी कोर्ट मामला: लॉयर्स वेलफेयर फोरम के बैनर तले वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

पटना सिविल कोर्ट के आक्रोशित वकीलों ने सोमवार की शाम लॉयर्स वेलफेयर फोरम के बैनर तले सिविल कोर्ट के गेट पर प्रदर्शन किया. मौके पर वकीलों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वकिलों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 4, 2019, 10:44 PM IST

पटना:रविवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ता और पुलिस के बीच पार्किंग विवाद में हुए झड़प के बाद अब पटना के वकीलों ने भी अपनी सुरक्षा बिल को पास कराने के लिए मोर्चा खोल दिया है और इसी कड़ी में सोमवार को सिविल कोर्ट के गेट पर वकीलों ने सुरक्षा बिल पास कराने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन करते वकील

'वकीलों पर लगातार हमला चिंता का विषय'
पटना सिविल कोर्ट के आक्रोशित वकीलों ने सोमवार की शाम लॉयर्स वेलफेयर फोरम के बैनर तले सिविल कोर्ट के गेट पर प्रदर्शन किया. मौके पर वकीलों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, वकीलों ने कहा कि 'अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल' को जल्द से जल्द पास किया जाए. प्रदर्शन कर रहे वकील सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि वकीलों पर हमले की न जाने कितनी घटनाएं देश में हो चुकी हैं. फिर भी सरकार की ओर से प्रोटेक्शन एक्ट लागू की मांग को अनदेखा किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि जिस तरीके से वकीलों पर लगातार हमले हो रहे हैं ये बेहद चिंता का विषय है. ऐसी घटनाओं से न्यायपालिका संकट में है. वहीं, प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने दिल्ली तीस हजारी कोर्ट के वकील के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.

वकीलों का विरोध प्रदर्शन

'सरकार वकीलों के प्रति सजग नहीं'
गौरतलब है कि पटना सिविल कोर्ट के बाहर देर शाम प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वकीलों के प्रति सजग नहीं है. अधिवक्ताओं ने सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाते हुए कहा कि ज्यादती करने वाले पुलिसकर्मियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई भविष्य में ऐसी गलती को नहीं दोहराये. हर बार प्रोटेक्शन एक्ट की मांग ठुकराने का नतीजा दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में देखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details