पटना: सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव जी महाराज और अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में गहमागहमी बढ़ गई है. पर्व में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है. इसी क्रम सिटी एसपी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पटना सिटी एसडीओ पुलिस टीम के साथ सिटी के तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा पहुंचे.
पटना: गुरुपर्व की तैयारी जोरों पर, सिटी एसपी ने किया निरीक्षण - Patna City SP
एसपी ने गुरुद्वारा पहुंचकर प्रबंधक कमिटी के सदस्यों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें कि 29 दिसंबर को गुरुनानक जी महाराज के 550वां प्रकाशोत्सव और 2 जनवरी को अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वां प्रकाश पर्व मनाया जाना है.
![पटना: गुरुपर्व की तैयारी जोरों पर, सिटी एसपी ने किया निरीक्षण पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5281902-thumbnail-3x2-pat.jpg)
सुरक्षा का लिया जायजा
एसपी ने गुरुद्वारा पहुंचकर प्रबंधक कमिटी के सदस्यों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें कि 29 दिसंबर को गुरुनानक जी महाराज के 550वां प्रकाशोत्सव और 2 जनवरी को अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 353वां प्रकाश पर्व मनाया जाना है. मौके पर सिटी एसपी ने श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था के लिए कंगन घाट पर निर्माणाधीन टेंट सिटी और पार्किंग स्थल का औचक निरीक्षण किया.
'सही की जाए सफाई व्यवस्था'
साथ ही उन्होंने मौके पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगाए गए सीसीटीवी कक्ष और पुलिस बल की तैनाती किए जाने समेत कई अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. बता दें कि उन्होंने नगर काउंसिल को हिदायत दी कि शहर में सफाई व्यवस्था सही की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि सफाई मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.