बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी: दिनदहाड़े गोली मारकर व्यापारी की हत्या, इलाके में दहशत - crime

हत्या की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या के पीछे की वजह पैसे का लेन-देन हो सकता है.

शव की जांच करते अधिकारी

By

Published : May 5, 2019, 4:44 PM IST

पटना सिटी: जिले में अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट स्थित पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के पास का है. यहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी.


व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई है. हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. पुलिस को शक है कि पैसे लेन-देन का मामला हो सकता है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

पूरा मामला
मृत युवक की पहचान गुड्डू उर्फ मो. आफताब रजा के रूप में हुई है. मोहमद आफताब रजा दानापुर के आनंद बाजार के रहने वाला है. वह पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के पास पुराने चार पहिया वाहनों की खरीद-बिक्री करते थे. अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया है. खुलेआम अपराध से इलाके में रोष है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली की आवाज सुनकर वह मोहमद आफताब की दुकान की तरफ भागे. आफताब को घायल देख वह उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

तफ्तीश में जुटी पुलिस
हत्या की जानकारी मिलते ही पटना सिटी एसपी राजेन्द्र भील और एएसपी बलिराम चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details