बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना नगर प्रशासन मानसून को लेकर अलर्ट, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा - NBCC Sump

पटना नगर प्रशासन इस बार बारिश को लेकर इस बार अलर्ट है. अधिकारियों ने शहर के कई संप हाउसों को निरीक्षण किया. इस दौरान तैयारियों की जानकारी भी ली.

पटना नगर प्रशासन
पटना नगर प्रशासन

By

Published : Jun 18, 2020, 7:13 AM IST

पटना: नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बुधवार को पटना के संप हाउस, बादशाही पईन, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निरीक्षण किया. मानसून 2020 को ध्यान में रखकर बुडको, नगर निगम, जिला प्रशासन के तरफ से किस तरह की तैयारी की गई है ?इसकी पूरी जानकारी नगर विकास सचिव को दी गई. इस मौके पर पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल और डीएम कुमार रवि सहित कई अधिकारी मौजद रहे.

मानसून 2020 को ध्यान में रखकर सबसे पहले अधिकारियों ने योगीपुर संप हॉउस का निरीक्षण किया. वहां विस्तार से जानकारी ली. साथ ही दो टूक कहा गया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

इस विषयों को लेकर अधिकारियों ने जानकारी ली.

  • सभी पंप मोटर ट्रांसफार्मर की गहन मरम्मती किया गया है.
  • संप को पूर्ण रूप से क्लीन की गई है.
  • सभी डीपीएस भवन की मरम्मती ,विश्रामगृह ,शौचालय का निर्माण किया गया है.
  • बुडको और संवेदक द्वारा पंप पर तैनात कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है.
  • डीपीएस पर सभी कर्मी पाली में सेवा दें इसका आदेश दिया गया है.
  • समय पर पंप चले उसकी पूर्ण तैयारी की गई है.
  • जलजमाव की स्थिति को ध्यान में रखकर इस बार की तैयारी किया है.

आनंद किशोर ने निर्देश दिया कि पूरी सजगता के साथ सभी कर्मी और पदाधिकारी कार्य करेंगे. ताकि इस बार किसी तरह की कोई अवरोध उत्पन्न न हो. डीजल भंडारण ,मकैनिकल समान की पूरी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.

आनंद किशोर ने दिए कई निर्देश

वहीं, इसके बाद पहाड़ी एनबीसीसी संप का निरीक्षण किया गया. सचिव आनंद किशोर ने निदेश दिया कि ग्रीटिंग की सफाई मैनुअल रूप से किया जा रहा है, इसे मशीनीकृत रूप से करना है ताकि किसी तरह का कचरा संप में न फंसे. इसके बाद अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल में पहुंचकर तेजी से हो रहे कार्यो का मुआयना किया. सचिव महोदय ने निर्देश दिया कि आईएसबीटी का कार्य तेजी से करें. पिछली बार भूमि का अवरोध था, जिसे अब दूर कर लिया गया है. इसलिए कार्य को तेजी से करें ताकि समय पर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का कार्य पूर्ण हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details