पटना:राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए चारा घोटाला मामले में मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को उन्हें डोरंडा कोषागार मामले में दोषी (Lalu Yadav Convicted in Fodder Scam) ठहराते हुए रांची की सीबीआई अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके ठीक एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को चारा घोटाले के भागलपुर और बांका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सुनवाई हुई है. यह मामला पटना सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहा है. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि इस मामले के कई आरोपित ट्रायल के दौरान ही मर चुके हैं.
यह भी पढ़ें -डोरंडा कोषागार मामले में दोषी करार तो बोली RJD- 'लालू यादव के खिलाफ हुई साजिश, हाईकोर्ट से मिलेगा न्याय'
पशुपालन घोटाला से संबंधित एक मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रजेश कुमार सिंह की अदालत में बुधवार को कांड संख्या आरसी 63 (ए)/96 में सुनवाई हुई. जिसके बाद चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट ने निर्देश जारी कर सभी आरोपियों को 25 फरवरी को कोर्ट में पेश (Lalu Court Appearance In Banka Treasury Case) होने को कहा है. बांका-भागलपुर कोषागार से अवैध निकासी मामले में कोर्ट ने लालू, आरके राणा सहित तीन आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है.