पटना:: पटनासिटी में जिस गोदाम से बड़ी शराब की खेप बरामद की गई थी. अब उस जगह पर बाईपास थाने का बोर्ड दिख रहा है. अस्थायी रुप से 2 कमरे में चल रहे इस थाने को गोदाम में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
बाईपास थाना क्षेत्र पहले चौक थाना क्षेत्र में ही आता था. वर्ष 2007 में बाईपास और बहादुरपुर थाना खोला गया. तब से बाईपास थाना मंदिर के कैंपस के दो कमरे में चल रहा था. 350वें प्रकाश पर्व के दौरान मंदिर से सौ मीटर की दूरी पर गैरमजरुआ जमीन पर थाने को शिफ्ट कर दिया गया. उस समय से अस्थायी दो कमरे में यह थाना चल रहा था.