पटना:होटल मौर्या में दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 31वें संस्करण की शुरुआत आज शनिवार को दीप प्रज्वलन कर किया गया. त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी लगाया गया है. रक्षाबंधन के साथ-साथ महिलाओं का तीज त्यौहार आने वाला है इसको लेकर इस बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी में महिला प्रधान काउंटर लगाया गया है.
पढ़ें-बुटीक संचालिका की पहल, पटना में महिलाएं बना रही हैं पीपीई किट
दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी: देश के विभिन्न राज्यों से डिजाइनर ज्वेलरी ,कपड़े ,घरेलू सजावट उत्पाद, फुटवियर के पचास काउंटर लगाए गए हैं. फैशन की इस दौर में स्थानीय पसंद को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम ब्रांड को जगह दिया गया है. बता दें कि इसमें 5000 से लेकर ₹400000 तक के लहंगे के एग्जीबिशन लगाए गए हैं. साथ ही साथ 500 से लेकर ₹60000 तक के आभूषण के काउंटर लगाए गए हैं.
समर वियर के खास कलेक्शन: बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक संजय अग्रवाल ने बताया कि त्योहारों और समर वियर के खास कलेक्शन के साथ हम पटना में हाजिर हैं. हमारी प्रदर्शनी पिछले कई वर्षों से बिहार के लोगों को पहली पसंद बनी हुई है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के डिजाइनर ज्वेलरी कपड़े घरेलू सजावट उत्पाद के स्टाल लगाए गए हैं. इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षाविद् नीता के चौधरी, वीणा गुप्ता और बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक संजय अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया.