बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी, 24 मई तक कर सकते हैं आवेदन - कोरोना इलाज में लोगों की होगी मदद

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने बम्पर वैकेंसी निकाली है. विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी और सामान्य चिकित्सा अधिकारी के 6000 पदों के लिए आज से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी

By

Published : May 5, 2021, 7:13 AM IST

Updated : May 5, 2021, 7:48 AM IST

पटना: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी और सामान्य चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. आज से ही पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2021 होगी. वैसे भी बिहार के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है.

ये भी पढ़ें-बांका: नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़क उतरे डीएम और एसपी, तीन दर्जन वाहन जब्त

2632 पदों पर डॉक्टरों की होगी बहाली
कोरोना काल में सरकार ने बहाली शुरू कर दी है. ऐसे पदों के लिए कुल 6,338 नियुक्तियों के विरुद्ध आवेदन आमंत्रित किया गया है. कुल मिलाकर देखें तो विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के 3796 रिक्त पदों के लिए बहाली होनी है. जबकि सामान्य चिकित्सा अधिकारी के 2632 पद के लिए आवेदन लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों के लिए सरकार करे राशन-पानी की व्यवस्था: CPM

विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी होगी बहाली
खासकर विशेषज्ञ डॉक्टरों को बहाल करने के उद्देश्य से ही आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जिससे राज्य के विभिन्न अस्पतालों में महामारी के समय में चिकित्सकों की कमी ना हो. अगर यह बहाली समय से हो जाती है तो बिहार के लोगों को चिकित्सीय सुविधा के लिए काफी सहायता मिलेगी. अब देखना यह है कि इस कोरोना काल में बहाली ससमय हो पाती है या नहीं.

Last Updated : May 5, 2021, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details