पटना : राजधानी पटना की बेउर जेल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. बेउर जेल की बाहरी सुरक्षा की कमान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (Bihar Special Armed Police) के जवानों को अलग से सौंपी गई है. ये जवान जेल के अंदर और बाहरी सुरक्षा पर तैनात रहेंगे.
कई खूंखार आतंकी और माओवादी बंद है बेउर जेल में :राजधानी पटना का बेउर जेल काफी संवेदनशील है. इसमें गांधी मैदान बम ब्लास्ट से लेकर कई घटनाओं में शामिल आतंकी और माओवादी बंद है. आपको बता दें कि गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में शामिल चार आतंकी, घोड़ासहन मामले में 6, दरभंगा बम ब्लास्ट मामले में 4 आतंकियों के अलावा फुलवारी पीएफआई मामले में 4 और संदिग्ध आतंकी बंद है. इसके अलावा 11 माओवादी हैं जिनका कोर्ट में मामला चल रहा है. इसके अलावा कई सजायाफ्ता कैदी के साथ-साथ कुख्यात अपराधी भी बंद है, जिसे देखते हुए बेउर जेल की सुरक्षा को 15 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.