बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बेऊर पुलिस ने जुआ के अड्डे पर की छापेमारी, तीन लोग गिरफ्तार - beur

बेऊर में चार मंजिला मकान में पुलिस ने छापेमारी कर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया. जुए के अड्डे से पुलिस ने एक पिस्टल, 4 गोली और 1 लाख 28 हजार 500 नकद भी बरामद किए .

PATNA
पटना बेऊर पुलिस ने जुआ के अड्डे पर की छापेमारी

By

Published : Nov 9, 2020, 11:03 AM IST

पटना:बेउर थाना पुलिस ने सिपारा इलाके से एक चार मंजिला मकान में छापेमारी कर तीन जुआरियों काे गिरफ्तार कर लिया है. जुए के अड्डे से पुलिस ने एक पिस्टल, 4 गोली और 1 लाख 28 हजार 500 नकद भी बरामद किया है.

जुआ अड्डा का मास्टर माइंड फरार

पुलिस काे सूचना मिली थी कि बेउर थाना के सिपारा इलाके में जुए का खेल शुरू हाे गया है. सिपारा इलाके में चार मंजिला मकान के ऊपर कई दिनों से जुआ का अड्डा चल रहा था. बेऊर थाना पुलिस ने जुआ के अड्डा पर छापेमारी कर बाईपास के एक पेट्रोल पम्प के मैनेजर समेत तीन जुआरियाें को दबोच लिया जबकि जुए का मास्टर माइंड अपने सहयोगियों के साथ फरार होने में सफल हो गया.

तीन लोगों की गिरफ्तारी

थानेदार फूलचंद चौधरी ने बताया कि पुलिस ने जुआ के अड्डे से बाइपास के एक पेट्रोल पम्प के मैनेजर सोनू कुमार, इंजीनियर शत्रुध्न कुमार और चन्दन कुमार को जुआ खेलने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. मौके से एक पिस्टल व चार जिंदा गोली सहित एक लाख 28 हजार 500 नगद रुपये भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details