सारण:छ्परा के बड़ा लौवा में तीन दिनों तक लगने वाला महाकुंभ प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. वहीं इस फाइनल मुकाबले में मेजबान छ्परा ने पटना को कड़ी टक्कर दी. खेल में काफी संघर्ष के बाद पटना की टीम बिहार कबड्डी बालक जूनियर वर्ग की चैम्पियन बनी. वहीं, सारण की टीम दूसरे नंबर पर रही.
सारण: कबड्डी प्रतियोगिता में पटना बना चैम्पियन, सहकारिता मंत्री ने खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार - छ्परा मे 46वीं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता
छ्परा में 46वीं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक किया गया था. इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार के 38 जिलों की टीम ने भाग लिया था. करीब 500 से 600 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
खिलाड़ियों को दिया गया पुरस्कार
बता दें कि छ्परा में 46वीं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक किया गया था. इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार के 38 जिलों की टीम ने भाग लिया था. करीब 500 से 600 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. छ्परा के लौवा में स्थित इस मैदान में अंतिम मुकाबला छ्परा और पटना के बीच हुआ. छ्परा की टीम 27अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही. वहीं, विजेता पटना की टीम ने 50 अंक के साथ चैम्पियन बनी.
मंत्री ने खेल संघ को दी बधाई
इस मैच के मुख्य अतिथी बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह रहे. मंत्री ने कहा कि खेलों में जो अनुशासन होता है वह और कहीं नहीं होता है. उन्होंने कहा कि छ्परा में आयोजित इस प्रतियोगिता में खेल संघ बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने इतना अच्छा आयोजन किया. पटना टीम के कप्तान अंकित सिंह ने कहा कि वे और उनकी टीम चाहती है की वे अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करें. जिससे बिहार एक बार फिर से चैम्पियन बने.