बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: किलकारी ने शुरू किया 'चलो हंसते हैं' रियलिटी शो, यू-ट्यूब पर होगा प्रसारित - Kilkari online classes

ज्योति परिहार ने कहा कि किलकारी ने सभी लोगों के उदास चेहरों पर केवल मुस्कान ही नहीं बल्कि हंसी लाने के लिए 'चलो हंसते हैं' रियलिटी शो लॉन्च किया है. किलकारी बिहार बाल भवन में रियालिटी शो को लांच किया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चों ने इस शो के लिए काफी मेहनत की है.

पटना
पटना

By

Published : Sep 9, 2020, 10:24 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 2:00 PM IST

पटना:कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान किलकारी लगातार बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया और अनोखा सिखा रहा है. इन दिनों किलकारी की सभी क्लासेस ऑनलाइन ही चल रही है. वहीं इसी क्रम में किलकारी ने बुधवार को 'चलो हंसते हैं' नाम के शिर्षक से रियलिटी शो लॉन्च किया है. मौके पर किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने कहा कि कोरोना काल में सभी लोग काफी चिंतित और परेशान हैं. उनके हंसाने के लिए हमने जुगत निकाली है.

किलकारी परिसर

ज्योति परिहार ने कहा कि किलकारी ने सभी लोगों के उदास चेहरों पर केवल मुस्कान ही नहीं बल्कि हंसी लाने के लिए 'चलो हंसते हैं' रियलिटी शो लॉन्च किया है. किलकारी बिहार बाल भवन में रियालिटी शो को लांच किया गया. उन्होंने बताया कि बच्चों ने इस शो के लिए काफी मेहनत की है. सबसे खास बात यह है कि इस शो में स्क्रिप्टिंग से लेकर एडिटिंग तक सारा काम बच्चों ने ही किया है.

ईटीवी भारत की खबर

'लोगों को खुश रखने के लिए बनाया गया शो'
वहीं बच्चे भी इस दौरान काफी खुश दिखे यहीं की छात्रा कोमल ने बताया कि काफी दिनों से वह किलकारी भवन नहीं आ पा रही थी. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस तो चल ही रहे थे. कोमल ने बताया कि यहां आकर सीखने में और प्रयोग करने में काफी आनंद आता है. इस शो को सिर्फ इसलिए बनाया गया है ताकि लोग घर बैठकर अपने सभी तनाव और परेशानी को कुछ देर तक भूलकर थोड़ा मुस्कुरा लें. इसका पहला एपिसोड आज ही रिलीज किया गया है. जो कि मिस्टर शेर सिंह और मिसेज शांति देवी की नोकझोंक पर आधारित है.

किलकारी ने शुरू किया रियलिटी शो
Last Updated : Sep 19, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details