पटना: राजधानी में लगातार हो रही दो दिनों के बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश की सबसे ऊंची सड़क बेली रोड पर भी पानी भर गया है. वहीं अशोक राजपथ पर भी जलजमाव के हालात हो गये हैं. इस जलजमाव से आम लोग परेशान हो रहे हैं. आम लोग इसे नगर निगम की लापरवाही बता रहे हैं.
भारी बारिश से राजधानी में आम जीवन बेहाल, बेली रोड भी हुआ जलमग्न - बेली रोड
सरकार का दावा था कि सम्प हॉउस चलाकर पानी निकाला जाएगा. लेकिन सरकार के ये दावे अब गायब होते दिख रहा है. जहां बेली रोड और अशोक राजपथ में जलजमाव होना मुश्किल था. अब वहां भी सड़कों पर पानी भरने लगा है.
![भारी बारिश से राजधानी में आम जीवन बेहाल, बेली रोड भी हुआ जलमग्न](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4590360-thumbnail-3x2-flood.jpg)
भारी बारिश से जीवन बेहाल
राजधानी के बेली रोड में राजभवन के पास भी जलजमाव होने लगा है. लोग किसी तरह कहीं निकल पा रहे हैं. अगर हम देखें तो पूर्वी पटना के सैकड़ों मुहल्ले पानी से लबालब है. लेकिन सुबह से हो रही तेज बारिश से अब ऊंचे इलाकों में भी पानी भरने लगा है. वहीं नाराज लोग इसमें नगर निगम की गलती बता रहे हैं.
सबसे ऊंची सड़क भी डूबी
लोगों का कहना है कि सरकार का दावा था कि सम्प हॉउस चलाकर पानी निकाला जाएगा. लेकिन सरकार के ये दावे अब गायब होते दिख रहा है. जहां बेली रोड और अशोक राजपथ में जलजमाव होना मुश्किल था. अब वहां भी सड़कों पर पानी भरने लगा है. वहीं बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार अब आपाकालीन बैठक कर रहे हैं.