बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साधु के वेश में नौ बसहा बैल लेकर आए बहुरूपिया, सबकुछ छोड़कर फरार

पटना जिले के पालीगंज में साधु के वेश में (guise of a monk)नौ बसहा बैल लेकर आए बहुरूपिया अपना सामान और बैलों को छोड़कर फरार हो गए (fled away by leaving everything behind). पुलिस मौके पर पहुंचकर उनके सामान को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.

लावारिस स्थिति में मिले बसहा बैल
लावारिस स्थिति में मिले बसहा बैल

By

Published : Jul 27, 2022, 11:12 PM IST

पटना:राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में साधु के वेश में 9 बसहा को लेकर आए बहुरुपिया अचानक रातों-रात फरार हो गया. सभी गांव-गांव घुमकर भिक्षाटन कर रहे थे. घटना पालीगंज थाना क्षेत्र के महमदपुर(महाबलीपुर )गांव की है. जहां गांव में पिछले एक हफ्ते से कुछ बहुरूपिया जो साधु के वेश में गांव-गांव घूमकर भिक्षा मांग रहे थे, रात में अचानक सभी फरार हो गये.

ये भी पढ़ें- VIDEO: साधु बनकर बसहा बैल के साथ भीख मांगते 6 मुस्लिम युवकों को VHP ने पकड़ा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पालीगंज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के करीब गोवर्धन भगवान के मंदिर के पास 9 साधु बसहा बैल के साथ रहते थे. सभी बड़े-बड़े बाल-दाढ़ी रखे हुए थे और गेरुआ वस्त्र पहन 9 बसहा बैलों के साथ गांव में घुमते थे. ये सभी अचानक से बसहा बैलों को छोड़कर फरार हो गए. जब ग्रामीणों ने मंदिर के पास लावारिस स्थिति में बसहा बैलों को दो दिनों से बंधा देखा तो इनकी खोजबीन शुरू हुई लेकिन इनका कहीं पता नहीं चला. उसके बाद जो ये सामान छोड़कर भागे थे उसकी जांच की गई तो उनके कपड़े से एक व्यक्ति का आधार कार्ड मिला. जिसमें नाम फिराजउद्दीन, पिता छनन, खजुहा, भकला, गोपालपुर लक्खा, बौंडी, बहराइच,उतर प्रदेश लिखा था.

आधार कार्ड देखने से फर्जी लगता है क्योंकि उसमें पता में S/O पिता के नाम के आगे छनन लिखा हुआ है, पता भी काफी टेढ़ा-मेढ़ा है जो सही नहीं लगता है. इससे साफ पता चलता है कि ये सभी साधु के वेश में मुस्लिम थे जो बहुरूपिया के वेश में घूम रहे थे और पकड़े जाने की डर से सभी बसहा बैलों को छोड़कर रातों-रात भाग गए. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

स्थानीय निवासी सुनील यादव ने बताया कि ये लोग विगत एक हफ्ते से हमारे गांव पालीगंज के महमदपुर में लख पर स्थित कृष्ण भगवान मंदिर (गोवर्धन भगवान) के पास रह रहे थे और साधु के वेश में गांव-गांव घूमकर भिक्षा मांग रहे थे. यही खाना बनाकर खाते- पीते और सोते थे. गांव घूमने के दौरान कुछ ग्रामीणों का हाथ देखने का भी ढोंग करते थे ताकि किसी को यह शक न हो कि ये लोग साधु नहीं हैं. अचानक दो दिन पहले सभी बसहा बैलों और अपने सभी सामान को छोड़कर फरार हो गए.

इस मामले को लेकर पालीगंज थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि महमदपुर गांव में कुछ लावारिस बैल मिले हैं. ग्रामीणों से पता चला कि कुछ अज्ञात लोग बैल के साथ गांव में भिक्षा मांगने काम करते थे. वे सभी लोग फरार हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से उन लोगों के कुछ दस्तावेज और सामान मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-गब्बर स्टाइल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 6 युवकों को पीटा, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details