पटना: जिला अंतर्गत रानीतलाब थाना क्षेत्र से बिक्रम तक पटना-औरंगाबाद NH 139 पर पिछले बुधवार से भीषण जाम लगा हुआ है. इस वजह से ट्रक चालक खाना-पानी के लिए तरस रहे हैं. बता दें कि पटना में नो इंट्री को लेकर बिक्रम थाना पुलिस ने वाहनों को रोक रखा है.
'10 किमी तक सड़क बना वन वे'
जाम के बारे में बताया जाता है कि रानीतलाब थाना क्षेत्र के सोन नदी से बालू लोड कर पटना की ओर जाने में हमेशा जाम लगा रहता है. वर्तमान समय में बिक्रम थाना क्षेत्र में लगभग 10 किलोमीटर तक ट्रक एक लाइन में खड़ा है. जिस वजह से सड़क वन वे हो गया है. जाम के कारण बोर्ड परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. जाम को लेकर स्थानीय पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है.
पानी के लिए भी तरस रहे हैं- ट्रक चालक
जाम में फंसे ट्रक चालकों ने कहा कि वे गुजरात से ट्रक चलाकर पटना आए हैं. यहां पर बुधवार से जाम लगा हुआ है. वहीं, राजस्थान के एक ट्रक चालक ने बताया कि यहां पर किसी तरह का कोई बाजार भी नही हैं. पिछले 2 दिनों से किसी तरह समय काट रहे हैं. हमलोग पानी के लिए भी तरस रहे हैं.
संपर्क पथ पर भी भीषण जाम
बताया जा रहा है कि रानीतलाब थाना क्षेत्र के संपर्क पथ पर भी भारी वाहनों के वजह से भीषण जाम लगी हुई है. हालांकि विभागीय अधिकारियों ने सख्त आदेश दे रखा है कि संपर्क पथ पर भारी वाहनों का परिचालन नहीं हो. बावजूद नियमों को ताक पर रख कर ट्रक चालक निर्देश का धज्जियां उड़ाते रहते हैं. जिस वजह से संपर्क पथ पर भी भीषण जाम लगी हुई है. वहीं, संपर्क पथ पर जाम के वजह से छात्राओं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.