बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना और गया के DM ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - etv news

सोमवार को नहाय खाय के साथ ही छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बिहार के सभी जिलो में प्रशासनिक पदाधिकारियों का निरीक्षण जारी है. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध मन्निचक छठ घाट का निरीक्षण किया है. वहीं, गया डीएम अभिषेक सिंह ने शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर..

Patna and Gaya DM inspected Chhath Ghat
Patna and Gaya DM inspected Chhath Ghat

By

Published : Nov 9, 2021, 4:10 PM IST

पटना/गया:लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों का निरीक्षण लगातार जारी है. इसी क्रम में बिहार के राजधानी पटना के डीएम और गया जिले के डीएम ने अपने-अपने जिलों में छठ घाटों का निरीक्षण (Inspection of Chhath Ghats) किया है. इस दौरान छठ घाट (Chhath Ghat) पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद दोनों डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें -मंत्री सम्राट चौधरी ने छठ व्रतियों को बांटी पूजा सामग्री, लोगों से की कोरोना का टीका लेने की अपील

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध मन्निचक छठ घाट का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर छठ व्रतियों के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. ताकि हर छठ व्रती अपनी पूजा अर्चना को अच्छे से निभा सके. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से घाट के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा सके. भीड़ में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर घाट के आसपास और घाट पर पुलिस की व्यवस्था की गई है.

छठ घाट पर और विष्णु शिव मंदिर कमिटी और छठ घाट कमिटी की तैयारियों से पूरी तरह से डीएम चंद्रशेखर सिंह खुश दिखे. उन्होंने तैयारियां देखने के बाद मसौढ़ी प्रशासन और छठ घाट कमेटी को बधाई दी है. साथ ही सभी लोगों को आश्वस्त किया है कि वह निर्भीक होकर अपनी पूजा को करें. मसौढ़ी अनुमंडल प्रशाशन और पटना जिला प्रशासन लोगों के साथ खड़ी है.

वहीं, बिहार के गया जिले के डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी आदित्य कुमार सहित कई अधिकारियों ने शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारी सूर्यकुंड, देवघाट, केंदुई घाट, झारखंडे घाट सहित कई प्रमुख घाटों पर गए एवं साफ-सफाई व सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए.

इस दौरान गया शहर के वार्ड संख्या 40 के पार्षद प्रतिनिधि सुदामा कुमार दुबे ने कहा कि सूर्य कुंड जाने के रास्ते में विगत कई दिनों से 3 जगह नाली टूटा हुआ था. जिसके जीर्णोद्वार लिए कई बार हमने निगम प्रशासन से गुहार भी लगाई थी. लेकिन कार्य नहीं किया गया. अब छठ पर्व को देखते हुए आनन-फानन में एक दिन पूर्व तीनों नाली के चेंबर को बनाया गया है, जो टेंपरेरी व्यवस्था है.

सुदामा कुमार दुबे ने कहा कि एक दिन पहले बनने वाले नाली के की गुणवत्ता क्या रह जाएगी? यह अपने आप में बड़ा प्रश्न है. निगम प्रशासन ने सिर्फ खानापूर्ति की है. उन्होंने कहा कि निगम की इस व्यवस्था से मोहल्ले वाले खुश नहीं हैं. हम निगम के अधिकारियों से मांग करते हैं की स्थाई तौर पर नाली के चेंबर को बनाया जाए. ताकि छठ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं आसपास के मोहल्ले के लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

यह भी पढ़ें -पटना में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण, ऐसा करने से होती है मनोकामना पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details