पटना/गया:लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों का निरीक्षण लगातार जारी है. इसी क्रम में बिहार के राजधानी पटना के डीएम और गया जिले के डीएम ने अपने-अपने जिलों में छठ घाटों का निरीक्षण (Inspection of Chhath Ghats) किया है. इस दौरान छठ घाट (Chhath Ghat) पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद दोनों डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें -मंत्री सम्राट चौधरी ने छठ व्रतियों को बांटी पूजा सामग्री, लोगों से की कोरोना का टीका लेने की अपील
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध मन्निचक छठ घाट का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर छठ व्रतियों के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. ताकि हर छठ व्रती अपनी पूजा अर्चना को अच्छे से निभा सके. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से घाट के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा सके. भीड़ में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर घाट के आसपास और घाट पर पुलिस की व्यवस्था की गई है.
छठ घाट पर और विष्णु शिव मंदिर कमिटी और छठ घाट कमिटी की तैयारियों से पूरी तरह से डीएम चंद्रशेखर सिंह खुश दिखे. उन्होंने तैयारियां देखने के बाद मसौढ़ी प्रशासन और छठ घाट कमेटी को बधाई दी है. साथ ही सभी लोगों को आश्वस्त किया है कि वह निर्भीक होकर अपनी पूजा को करें. मसौढ़ी अनुमंडल प्रशाशन और पटना जिला प्रशासन लोगों के साथ खड़ी है.