पटना:धुंध और कुहासे के कारण पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमान के परिचालन में कठिनाई आ रही है. अब इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विंटर शेड्यूल जारी किया है. शेड्यूल में पटना एयरपोर्ट से चलने वाले 6 जोड़ी विमान को रद्द किया गया है. यह विमान 1 फरवरी तक नहीं परिचालित किए जाएंगे. कोहरे की वजह से अब विमान का परिचालन सुबह 9:55 के बाद ही पटना एयरपोर्ट से हो पाएगा.
पटना एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल: पटना एयरपोर्ट की तरफ से जारी विंटर शेड्यूल में सुबह में दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर से आने वाले विमान को रद्द कर दिया गया है. यह सभी इंडिगो कंपनी के द्वारा चलाए जा रहे थे. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर सबसे पहले विमान हैदराबाद से आएगी जो 9:55 पर लैंड करेगी और दिल्ली से पहली फ्लाइट सुबह 10 बजे लैंड करेगी. पटना एयरपोर्ट से फ्लाईबिग भी पटना गुवाहाटी सेक्टर के विमानों का परिचालन करती है.